-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER -बच्चों में बचत की आदत का विकास के लिए बचत बैंक और बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए आनंद मेला का आयोजन करने वाले GHANSHYAM SINGH

 नवाचार का नाम  -  कम लागत Vs बचत आदत नवाचार

STUDENTS BANK OF KARMANDA

    SBKA (सबका)

स्थापना११/०८/२०१७

नवाचारी शिक्षक का नाम-घनश्याम सिंह बिंझवार

पद नाम-सहायक शिक्षक(L.B.)

शाला-जनपद प्राथमिक शाला करमंदा

संकुल केन्द्र-पहरिया

खण्ड-बलौदा

जिला-जांजगीर चाम्पा(छत्तीसगढ़)

उद्देश्य-

१)बच्चों में बचत की आदत का विकास।

२)बैंक की कार्य प्रणाली को समझना।

3)अपनी छोटी मगर मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आत्मनिर्भर बनना।

4)रुपये का मह्त्व समझना।

योजनाएं-

1)बचत खाता योजना।👌

2)शून्य संतुलन ऋण योजना।☺️

3)प्रोत्साहन(नियमित लेनदेन पर पुरस्कार)योजना💐😊

बैंक की कार्य प्रणाली-

1*मुख्य रोकड़ पंजी*- यह बैंक के प्रबंध निदेशक के पास लेन देन की विवरणी दर्ज करने के लिए होता है, इसमें खाताधारकों का खाता नंबर, आधार नंबर, नाम, इत्यादि दर्ज रहता है।खाता नंबर विद्यालय के यू डाइस कोड से प्रारम्भ किया गया है।इसकी प्रमाणिकता के लिए बाकायदा रबड़ सील बनवाया गया है।

2*खाताधारक पासबुक*-

लेनदेन की विवरण फोटो युक्त खाता पुस्तिका  में तुरन्त संधारित की जाती है, जो विद्यार्थियों के पास रहती, इससे उन्हें अपनी खाते की शेष राशि की जानकारी  रहती है।किसी प्रकार का संशय भी नहीं रहता।

दिनांक/जमा/निकासी/शेष

के कालम अनुसार पासबुक संधारित किया जाता है।same to same मुख्य रोकड़ पंजी

विशेष-💐

विद्यार्थी के खाते में 700जमा हो जाने पर MD द्वारा100का बोनस क्रेडिट दिया जाता है, 48पर1,98पर2,147पर3,195पर5,इसी प्रकार बोनस दिया जाता है।💐

लाभ एवं अनुभव

-1)बच्चे बचत का अर्थ समझने लगे हैं।

2)स्वयं की आवश्यकता जैसे कॉपी, पेन, बत्ती इत्यादि हेतु राशि निकालने के लिए निकासी पर्ची भरकर प्रकिया पूर्ण करते हैं, इसी

प्रकार जमा करने हेतु जमा पर्ची भरते हैं।इस तरह बच्चों में बैंक की कार्य प्रणाली की समझ विकसित होने लगी है।

3)बच्चे अब ठेकली छोड़कर बैंक में पैसा जमा करते हैं, अर्थात बैंक के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।

4)बच्चों को अब यह भी समझ आ गया है कि खाते के जीवित रहने के लिए कम से कम1रुपया(न्यूनतम बैलेंस नियम)तो होना ही चाहिए।

5)बच्चों में बैंक के प्रति जबरदस्त उत्साह का अंदाजा बात से लगा सकते हैं कि कक्षा1व2 के छोटे छोटे बच्चे भी 1,2,,3,10,इत्यादि रूपये,फ़ोटो लेकर लाइन में खड़े होकर खाता खुलवाते हैं, मुस्कान उनके चेहरे पर साफ दिखती है।

सत्र2019-20में शासन द्वारा प्राप्त शाला अनुदान की राशि का सदुपयोग करते हुए विद्युत फिटिंग(ट्यूब लाइट),वाल फैन लगवाया।प्रधानपाठक कक्ष को पाइप द्वारा नल फिटिंग, और हैंड वाश जोन के लिए नल लगाया।विद्यालय के eco क्लब के सहयोग से मिनी किचन गार्डन विकसित किया।क्यारी लगाया।

32इंच स्मार्ट tv लगवाया, स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पोर्टेबल साउंड सिस्टम  लिया।

वर्षों से मरम्मत की बात जोह रहे, मुख्य दरवाजे को निकालकर नया आकर्षक डबल डोर दरवाजा लगवाया।smc एवं मातृ सम्मेलन करवाया।मातृ सम्मेलन में माताओं को नीम के पौधे वितरित किया।

विद्यालय एवं विद्यार्थियों के उत्थान के लिए तत्पर।

सत्र2018-19में अपने व्यय लगभग13000से विद्यालय में प्रिंटरिच वातावरण निर्माण किया।

बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए आनंद मेला का आयोजन ।









No comments:

Post a Comment