-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - शाला समय के अतिरिक्त 2 घंटे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक GULAB SINGH DANSENA


नाम-गुलाब सिंह डनसेना

पद-सहायक शिक्षक (LB)

शासकीय प्राथमिक शाला-माखुरपानी,

संकुल-अजगरबहार,

वि खं व जिला-कोरबा

  (छत्तीसगढ़)

मो नं-8839339658

किए गए कार्य

1.शाला समय के अतिरिक्त प्रतिदिन 2 घण्टे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतू तैयारी करवाना।

2.अब तक 8 बच्चों का चयन करवाया गया है।

3.सर्व सम्पन्न होने के बावजूद भी अपने खुद के बच्चों को सरकारी स्कूल दाखिल करवाया।

4.बिहड़ जंगलों से बच्चों को ढूंढकर अपने बाईक से स्कूल लाते हैं और छुट्टी पश्चात पहुंचाने जाते है। ताकि कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे।

5.जन सहभागिता से हर वर्ष शाला परिसर का बाड़ा घेराव।

6.बाल कविताओं का प्रदर्शन और गतिविधि द्वारा शिक्षा प्रदान किया जाता है।

7.पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है।

8.आकर्षक टीएलएम का प्रदर्शन।

9.स्मार्ट क्लास (LED) टीबी के माध्यम से अध्यापन किया जाता है।

10.महिला समूह का गठन किया गया है।







1 comment:

  1. Lilamber dansena
    Aapke karyo ke liye aapko thanks sir
    Aap logo ne hi sikshako ka samman badha rakha hai

    ReplyDelete