-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - शिक्षा का हक अभियान में शिक्षा रथ का नेतृत्व करने वाले नवाचारी और उत्कृष्ट शिक्षक MAHETTAR LAL DEWANGAN

 

शासकीय प्राथमिक शाला  छिर्रा संकुल टुंड्री विकासखंड बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार में जुलाई 2008 से पदस्थ है शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन। जब इनकी पदस्थापना  हुई तो वहाँ की स्थिति भौतिक व शैक्षिक काफी चिंता जनक थी। पूरे परिसर में बरसात भर 2-3 फीट पानी भरा रहता था। बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी आने जाने मे भारी परेशानी होती थी। शिक्षकों के लिए कुर्सी भी ज्यादा नही थी। कक्षा को ही कार्यालय बनाया गया था। सत्र 2008-09 मे मैंने शाला स्तरीय खेल कूद व बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। पुरस्कार वितरण में तत्कालीन विधायक शिव कुमार डहरिया जी को आमंत्रित किया गया उन्होंने कार्यालय हेतु अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति दी। इस प्रकार शाला विकास में मेरी सहभागिता प्रारंभ हुई। उसी वर्ष मेरी कक्षा से एक बालक दिलीप का नवोदय मे चयन हुआ। शाला मे  प्रिंट रिच, शैक्षिक वातावरण का निर्माण एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा से स्कूल की दशा और दिशा बदल गई । सामुदायिक सहभागिता से शाला परिसर की पटाई कराया गया। जो स्कूल पहले साधन एवं सुविधा हीन था आज वह स्कूल शिक्षक की निष्ठा, लगन और परिश्रम से साधन व सुविधा संपन्न हो गया है। आहाता, शौचालय, कक्षा में लाईट पंखा जर्जर छत निर्माण, फर्स मरम्मत, बागवानी, किचन गार्डेन से परिपूर्ण हो गया है यह विद्यालय। नये नये नवाचार व TLM से कक्षा अध्यापन् कराया जाता है। कबाड़ से जुगाड़, शून्य निवेश नवाचार के दर्जनों TLM का निर्माण कर अध्यन अध्यापन् मे किया जा रहा है। पूरे ब्लॉक मे नवाचारी और उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाता है। 

अनोखी पहल -- शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत सत्र 2017-18 से 2019-20 तक तीन वर्षों से स्कूल में अध्ययनरत गरीब परिवार के 10-10 बालिकाओं को शैक्षिक गोद लेकर शैक्षिक एवं आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। जिसमें से सत्र 2018-19 मे शैक्षिक गोद लिये एक बालिका हीना कर्ष का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। 

कार्य--

------

#  शाला के शैक्षिक एवं भौतिक        विकास में विशेष योगदान। 

#  SMC के सहयोग से 600 वर्ग फीट का सांस्कृतिक मंच का निर्माण। 

#  सामुदायिक सहभागिता से शाला परिसर की पटाई। 

#  बागवानी एवं किचन गार्डंन का निर्माण। 

#  स्वयं के व्यय से स्कूलों, आँगन बाड़ी, पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र मे वृक्षारोपण । 

#  अपने जन्म दिवस के अवसर पर स्कूल को पानी टंकी का दान किया। 

उपलब्धि--

छ. ग. शासन द्वारा मुख्य मंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार, विधान सभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मे ब्लॉक के उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार, संकुल मे उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डा राधा कृष्णन शिक्षक अवार्ड, डाइट रायपुर द्वारा उत्कृष्ट SMC का पुरस्कार प्रजा पिता ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शिक्षक सम्मान, सितंबर 2019 मे रीडिंग कैंपेन मे बेहतर कार्य के लिए छ ग शासन के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय का पुरस्कार, 

   राज्य चर्चा पत्र मे स्थान, राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ शाला मे जिला का प्रति निधित्व, जिला स्तरीय शून्य निवेश नवाचार मे ब्लॉक का प्रति निधित्व, शिक्षा का हक अभियान में शिक्षा रथ का नेतृत्व , डाइट रायपुर के पत्रिका BEST PRACTICE मे नवाचार को स्थान, नवाचार को जिला, राज्य, व राष्ट्रीय नवाचार ग्रुप मे स्थान, नवाचारी ग्रुप के ब्लॉक admin का दायित्व, किलोल पत्रिका का जिला प्रभारी। 

  The teacher app मे 150 से ज्यादा online कोर्स, chalklit मे एक दर्जन से अधिक कोर्स, my GOV मे भी एक दर्जन से ज्यादा कोर्स का प्रमाण पत्र प्राप्त


















No comments:

Post a Comment