-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - विकासखंड में प्रथम स्मार्ट क्लास की नींव रखने स्वयं के धनराशि ₹40000,बच्चों के जन्मदिन पर कपड़े बांटने वाली शिक्षिका SNEHLATA TOPPO

नाम-स्नेहलता टोप्पो
पद-शिक्षक (एल.बी.)
शाला-शा.पूर्व मा. शाला आदर्शनगर
वि.खं. -सीतापुर
जिला-सरगुजा छ.ग.
पता-टिकरापारा,सीतापुर सरगुजा (छ.ग.)

शिक्षा
संबंधित क्षेत्र में उपलब्धियों (सम्मान आदि ) का विवरण-
शैक्षिक संमान जिला स्तर पर
1.ब्लाक.जिला.राज्य व राष्ट्रीय स्तर शून्य निवेश नवाचार मेंं प्रथम स्थान हेतु संमानित.
2.कबाड़ से जुगाड़ हेतु चयनित व रायगढ़़ में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में संमान(26/09/2018)
3.विकासखंड(सीतापुर) स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक संमान-05/09/2020
3.श्री ओरोविन्दो सोसायटी द्वारा आयोजित रायपुर की कार्यशाला हेतु चयनित.
शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर पर संमान
1.डॉ अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड धमतरी (9/9/2017)
शिक्षा के क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर संमान 
1.हरिद्वार- नेशनल इनोवेटिव टीचर अवार्ड(9/6/2019)
2.मथुरा-आदर्श शिक्षा रत्न सम्मान (1/09/2019)
3.वाराणसी -स्पेशल टीचर अवार्ड (10/10/2019
4.दिल्ली- जागरूक भारतीय गौरव अलंकरण(24/11/2019)
5.मुजफ्फरनगर उ.प्र.- राष्ट्रीय शिक्षक गौरव समान (5/1/2020)
6.धनौरा जिला-सिवनी म.प्र.- शिक्षक संगोष्ठी,प्रेरणा संमान.
7.उदयपुर में ccrt के तहत 10 दिवसीय सहभागिता सम्मान 2020
अन्य संमान-
1.वैदेही मुस्कान वेलफेयर सोसायटी संस्था की तरफ से समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र मेंमें संमानित.
2.जय नदी जय हिन्द द्वारा बच्चों की चित्रकला की प्रतिभा निखारने व जनहित हेतु जागरूकता के लिए-उत्कृष्ट शिक्षक संमान(15/08/2019
राष्ट्रीय स्तर पर नारी प्रतिभा हेतु संमान-
-1.अरूणिमा स्मृति महिला सम्मान (30 जून2019 को प्राप्त)

विशेष- 1.बच्चों का चयन लगातार तीन बार  विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी हेतु हुआ एवं विशेष छात्रवृत्ति भी प्राप्त हुई. राज्य स्तर पर चित्रकला हेतु संमानित होकर बच्चों के चित्रों को आने वाली साझा संग्रह की पुस्तक जय नदी जय हिन्द स्थान प्राप्त हुआ.
2. कबाड़ से जुगाड़ नवाचार पुराने कैलेंडर का इस्तेमाल तथा बिंदु के खाली पैकेट का इस्तेमाल  किया गया जो भी पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे भारतवर्ष में इस नवाचार को अपनाया गया.इसके
अलावा कठपुतली द्वारा पठन -पाठन होता है 3.मैंने विकासखंड सीतापुर प्रथम स्मार्ट क्लास की नींव रखना स्वयं के धनराशि ₹40000 से तथा समाज के व्यापारी वर्ग से बच्चों के लिए स्वेटर प्रदान करवाना तथा म्यूजिक सिस्टम दान रे रूप में और स्वयं स्वयं के व्यय से बच्चों के लिए उनके जन्मदिवस पर कपड़े उपहार में देना तथा स्वयं के व्यय से बच्चों को सरल तरीके से शिक्षा देने के लिए 50 से अधिक विज्ञान के  टी एल एम का निर्माण  करना स्वरचित छंदों के द्वारा विज्ञान की शिक्षा द्वारा व गीत- संगीत ,खेल-खेल शिक्षा व स्टंट नियमित सिखाना. पास्को  की समाचारों में बनाने के लिए घर-घर जाकर जन जागरण करना.

इन सभी कार्यों के लिए नई दुनिया, दैनिक भास्कर,पत्रिका,हरिभूमि आदि समाचार पत्रों में स्थान प्राप्त हुआ तथा प्रदेश स्तर पर में भी स्थान प्राप्त  हुआ.तथा आकाशवाणी अंबिकापुर द्वारा मेरे कार्यों की न्यूज का प्रसारण हुआ.
महिला दिवस पर मेरा इन्टरव्यू  आकाशवाणी अंबिकापुर द्वारा 8 मार्च 2020 को प्रसारित किया गया.
अन्य उपलब्धियाँ-साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं और लगभग डेढ़ सौ रचनाएं छप चुकी हैं 5संकलन आ चुकी हैं और 4 छपने वाली हैं .साहित्य में उत्कृष्ट रचनाकार हेतु चयन हो चुका है इसके अलावा मंचीय कवियत्री हेतु सम्मानित. विभिन्न पत्र-पत्रिका अखबार शासकीय किलोल में नियमित रचनाएं छपती है जिसमें गीत, ग़ज़ल ,दोहे, घनाक्षरी, रोला छंद,कुण्डलिया,आल्हा छंद,जयकारी छंद, चौपाई छंद,व अन्य अतुकान्त कविता, हाइकु,लेख समसामयिक रचनाएं छपती हैं.

कोरोना काल में स्वैच्छिक सहयोग व सामाजिक कार्य-

कोरोना काल में वैकल्पिक शिक्षा के तहत सरगुजा जिले की प्रथम वर्चुअल क्लास का संचालन की साथ ही सर्वाधिक 170 क्लास ली और यह लगातार जारी है.
साथ ही मुहल्ला क्लास में स्मार्ट क्लास का संचलान,विभिन्न क्राफ्ट वर्क व अन्य गतिविधियाँ.








No comments:

Post a Comment