-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - विद्यालय में प्रिंटरिच वातावरण से बच्चो के लिए आकर्षक बनाने वाली शिक्षिका JAYA MISHRA

कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के आदर्श ग्राम बुढ़ार में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका श्रीमती जया मिश्रा पदस्थ है इन्होंने अपने ईमानदार प्रयासो से विद्यालय में प्रिंटरिच वातावरण से बच्चो के लिए आकर्षक बनाया है बरबस ही कक्षाओ में बने सुंदर आकर्षक टीएलम आकर्षित करते है इनके द्वारा ग्रामीण जन समुदाय में शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरुकता रैली आदि का आयोजन किया  जाता है विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आविष्कार दिवस पर आयोजित कबाड़ से जुगाड़ में भाग लिया साथ ही विद्यालय के मध्यान्ह भोजन के रसोईयों को अपने खर्च  से उपहार देती है  और विद्यालय स्तर एक कार्यक्रम एक दीप शहीदों के नाम पर   पर आयोजन  किया था जिसमे सेवानिवृत्त सैनिकों को आमंत्रित कर साल श्रीफल देकर सम्मानित किया था और उपहार स्वरूप बच्चों द्वारा सजाये दियो को भेंट किया था
बाल दिवस के उपलक्ष्य में समदायिक सहभागिता से कार्यक्रम का आयोजन किया विद्यालय के सभी शिक्षक और शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य भी स्कूल आकर सहयोग प्रदान करते है विद्यालय में  बगीचा में फूल पौधा रोपित कर आकर्षक बनाया गया है
                 समय समय पर माताओ का उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी रखा जाता है।ताकि माताओं के माध्यम से बच्चो की समस्याओं से अवगत हुआ जा सकें।
                    इस कोरोना काल के महा संकट की घड़ी में लगातार ऑनलाइन वर्चुअल क्लास ले रही हैं।साथ ही जिन बच्चो के पास मोबाइल की सुविधा नहीं है, उन्हें अपने मोबाइल के माध्यम से क्लास जॉइन करवाती हैं।इसके साथ ही अपने संकुल के समस्त शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास लेने हेतु स्वेच्छा से एवं अन्य शिक्षक साथियों की सहायता से  प्रशिक्षण भी दिया जिससे संकुल स्तर पर ऑनलाइन कक्षाएं नियमित संचालित हो रही हैं।ऑनलाइन क्लास के साथ साथ ऑफलाइन अध्यापन में भी शिक्षिका का विशेष योगदान रहा है। पढ़ई तुंहर पारा के तहत ऐसे वालंटियर का चयन किया जिन्होंने ded का प्रशिक्षण प्राप्त कर रखा है। वे प्रतिदिन बच्चो को हर विषय का अध्यापन कराते हैं।शिक्षिका के द्वारा बीच बीच मे अवलोकन भी किया जाता है।हाल ही में,15 अगस्त 2020 को scert के द्वारा आयोजित "सुरता हमर वीर सहीद मन के" देशभक्ति ऑनलाइन गायन कार्यक्रम में विशेष सहभागिता रही। जिससे उनके संकुल व विकासखंड के शिक्षक साथी अति प्रसन्न हैं। इस प्रकार से शिक्षिका का अपने शाला एवं शाला के बच्चो के प्रति विशेष लगाव देखने को मिलता है जो कि खुद में एक मिसाल है।
















 

1 comment: