अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं द्वारा परिभ्रमण व मूर्तिकला का अवलोकन
बालिकाओं को सक्षम बनाने और उनमें परिभ्रमण के साथ अवलोकन व लेखन क्षमता का विकास करने हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी, कोरबा के शिक्षक के. के. चन्द्रा के मार्गदर्शन में शिक्षक डी. आर. कश्यप के साथ बारह छात्राओं को बालको स्थित बेलगाम बस्ती में ले जाया गया . इस परिभ्रमण में छात्राओं द्वारा अपने प्रोजेक्ट कार्य मूर्तिकला के अंतर्गत मूर्तियों के निर्माण और मूर्तिकारों का जीवन स्तर विषय पर मूर्तिकार पुरुषोत्तम प्रजापति एवं श्रीमती बृहस्पति प्रजापति द्वारा बनाये जा रहे मूर्ति का अवलोकन व उसकी बारीकियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यार्थियो ने मूर्ति बनाने हेतु मिट्टी की तैयारी से लेकर मूर्ति के निर्माण व रंग-रोगन करने व बिक्री करने संबंधी पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली गयी. विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि मूर्तियों पर लागत व्यय कितनी आती है उन्हें कितना आय होता है और कितनी बचत होती है, क्या मूर्ति निर्माण के कारोबार से उनका भरण-पोषण होता है, क्या वे चाहते हैं कि सरकार मूर्ति बनाने वाले कलाकारों का संरक्षण करें ये सब जानकारी ली गयी. इस भ्रमण में क्रमश: कक्षा छठवीं की कु. सुधा, कु. अंशु, कु. उर्वशी, कु. अंजली कु. गायत्री, सातवीं की कु. भुनेश्वरी, कु. तमन्ना, कु. महिमा, आठवीं की छात्रा कु. गीतिका, कु. सुनैना, कु. लेखा व कु. स्मिता सम्मिलित हुई. संस्था के प्रधान पाठक अरुण कुमार दुबे व शिक्षिका श्रीमती वीणा ग्वाल ने प्रायोजना कार्य की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डालकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया. इस विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपना प्रोजेक्ट फाईल तैयार किया जा रहा है.
मार्गदर्शक
के. के. चन्द्रा
उ. व. शि.
शा. पू. मा. शाला सोनपुरी
No comments:
Post a Comment