-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER -बच्चों को नाटक, आदि के द्वारा अध्ययन को रुचिकर बनाने वाली व किलोल मासिक बाल पत्रिका के सहसंपादक टीम के सदस्या शिक्षिका DR. SHIPRA BAIG

 शिक्षक का नाम - डॉ शिप्रा बेग 
 पद -- सहायक शिक्षक (एल बी)
  शाला का नाम -- शासकीय प्राथमिक शाला बैरन बाज़ार रायपुर (छ ग)
  कार्य विवरण --- 
 कोरोना  संक्रमण के समय ऑन लाईन क्लास के द्वारा बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा गया। 
विभिन्न प्रविधि द्वारा, जैसे- PPT द्वारा, कार्टून द्वारा, तथा अन्य सहायक सामग्री के प्रयोग द्वारा बच्चों को ऑन लाइन पढाई करवाने में समर्पित।
 ऑफ लाइन पढ़ाई हेतु , बुलटू के बोल कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाना। 
शून्य निवेश नवाचार के द्वारा , गतिविधि युक्त शिक्षण ।
 इसमे बच्चों को नाटक, आदि के द्वारा अध्ययन को रुचिकर बनाना।
( एस सी ई आर टी )द्वारा हिंदी विषय हेतु डिस्ट्रिक्ट  रिसोर्सेस के  रूप में कार्य करना।
 अन्य साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी। 
 अभी 2018 में इन्हें हिंदी साहित्य में पी-एच डी की उपाधि प्रदान की गई।
 राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में escort  teacher के रूप में सक्रिय भागीदारी।
 जिलास्तरीय  ऑन लाइन क्लास नियमित रूप से ली जा रही हैं।
करोना के समय बच्चों को उनके मोहल्ले में जाकर एक्टिविटी शीट दी गयी । 
पढाई से सबंधित,और मास्क भी बाटे गये।
किलोल मासिक बाल पत्रिका के सहसंपादक टीम के सदस्य के रूप में पत्रिका से जुड़ी हूँ



1 comment: