-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

PTD में तकनीकी सहयोग Education World with Sanjay

 नाम - संजय रजक

पद - सहायक शिक्षक

शाला - शासकीय प्राथमिक शाला कोंचरा
संकुल – मिट्ठूनवागाँव
वि.. कोटा
जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
Mobile Number: 7697392889  Email: sanjayrajak04444@gmail.com

PTD में तकनीकी सहयोग Education World with Sanjay

        इस विशाल व्यवस्था के संचालन में कई लोगों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से  सक्रीय भूमिका है। बिलासपुर जिला के कोटा  ब्लाक के शिक्षक संजय रजक  जिसने ना केवल शिक्षकों तक बल्कि बच्चों तक cgschool.in की पहुंच बनाने और प्रशासन  के महत्वपूर्ण  योजना  "पढ़ाई तुंहर दुआर"  को एक आन्दोलन का स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Youtube चैनल Education World with Sanjay

        संजय जिनका वास्तविक कार्य बच्चों को सीखाना है। संजय ने अपनी नवाचार करते हुए ना केवल बच्चे बल्कि शिक्षकों को भी वर्तमान कोरोना काल में निरन्तर सीखा रहे हैं। संजय ने अपना Youtube चैनल Education World with Sanjay में "पढ़ाई तुहर दुआर" के सभी पहलुओं पर चरणबद्ध तरीके से बिन्दुवार अपने Android  mobile  से  Video तैयार  कर  शिक्षक बच्चों को WhatsApp, Telegram, Facebook,   आदि के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। जिसका लाभ जिला सहित राज्य भर के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। जिससे प्रदेशभर के शिक्षकों और बच्चों को सीधे तौर पर पढ़ाई  तुंहर दुआर “पोर्टल तक पहुँचने  में  सुविधा हो  रही  है।  

शिक्षक व बच्चों के तकनीकी सहयोग हेतु video बनाते हुए

        इस वैश्विक महामारी कोविड -19 कोरोना की विकट परिस्थिति  में भी बच्चों की पढ़ाई को ध्यान रखना वास्तव में एक बहुत बड़ी चुनौती रही है। cgschool.in पोर्टल जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जिसका लाभ प्रदेश के सभी बच्चे प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा के ऑनलाइन गतिविधियों और एप्प के माध्यम से पढ़ाई को बच्चों तक पहुँच बनाने के उद्देश्य से अपनी रुचि से निजी यू ट्यूब चैनल के माध्यम से आवश्यक जानकारी के साथ वीडियो तैयार कर अपलोड करना, राज्य भर के अलग-अलग स्थानों से शिक्षकों द्वारा मोबाइल या कॉमेंट कर पूछे जा रहे प्रश्नों जैसे- पंजीयन, ऑनलाइन क्लास संचालन, विबेक्स एप्प का उपयोग, वर्चुअल क्लास, कन्टेन्ट अपलोड करना, विद्यार्थी सन्देह वर्तमान में पढ़ई तुंहर पारा, cg school app Bultu app जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विषय से सम्बन्धित जानकारी स्टेप बाई स्टेप उपलब्ध कराकर अपना सहयोग दे रहे हैं। ताकि बच्चों तक छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना "पढ़ई तुंहर दुआर" की पहुंच बन सके और बच्चे  घर  पर सुरक्षित रहते हुए निरन्तर सीखते रहे। संजय रजक को cgschool.in पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल पर पर्यावरण विषय के एप्रूवल के तौर पर राज्य द्वारा जिम्मेदारी दी गई थी। जिसका  निर्धारित समयावधि में सफलता पूर्वक  सैकड़ों अध्ययन सामग्री स्वीकृत कर पोर्टल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण  भूमिका का निर्वहन किया। इसके अतिरिक्त अपने जिले और प्रदेश के अन्य जिलों के शिक्षकों  को Webex online class, cgschool पोर्टल के उपयोग पर समयानुसार प्रशिक्षण के अलावा फोन कॉल के माध्यम से या रहे समस्याओं का लगातार समाधान कर  सहयोग कर रहे हैं।  

छतीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग का अभिनव पहल "पढ़ई तुंहर द्वार"

        कोविड 19 कोरोना के इस संकट भरे दिनों में जब पूरा विश्व गुजर रहा है। इस संकट काल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के शैक्षिक स्तर को बनाये रखने के लिए 7 अप्रैल 2020 को पढ़ई तुंहर दुआर की शुरुआत किया गया। जिसके बाद से लेकर पढ़ई तुंहर दुआर के पोर्टल cgschool.in के लिए लगातार मेरे द्वारा हर चरण पंजीयन से लेकर अब तक का वीडियो तकनीकी सहयोग पहुंचाने के लिए तैयार किया जा रहा है। अधिकांश वीडियो cg पोर्टल के सहायता सामग्री सेक्शन में उपलब्ध है, जिसका लाभ सभी शिक्षक व छात्र-छात्रों को मिल रहा है। साथ ही राज्य भर के शिक्षकों को तकनीकी समस्या के त्वरित समाधान के लिए अपने मोबाइल नम्बर 7697392889 को उपलब्ध कराकर कर सभी के समस्या का समाधान करने का कार्य कर रहे हैं। आदरणीय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ  संजीव कुमार शुक्ला सर के आदेशानुसार पढ़ई तुंहर दुआर के विकास खण्ड नोडल अधिकारी श्रीमती संध्या जायसवाल मैडम के नेतृत्व में मेरे द्वारा कोटा के सभी 22 संकुल के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग सिस्को विबेक्स से ऑनलाइन क्लास लेने हेतु बड़ी संख्या में प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही जिला के बिल्हा सह्यक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति गुप्ता के आग्रह पर बिल्हा के सभी सी ए सी व चिन्हित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में राज्य के दूरस्थ वनांचाल क्षेत्र बस्तर जिला के शासकीय हाई स्कूल कुड़कानार के प्राचार्य श्रीमती सईदा खान के विशेष आग्रह पर बस्तर जिला के 116 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह से नारायणपुर जिला में श्री देवेन्द्र देवांगन, नवगठित जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में सी ए सी श्री संजय नामदेव के सहयोग से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया । वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शिक्षकों द्वारा सिस्को विबेक्स से शेड्यूल जनरेट कर cgschool.in पोर्टल में url  शेयर कर नियमित रूप से बच्चों का ऑन लाइन वर्चुअल क्लास ले रहे हैं, साथ ही राज्य भर के शिक्षकों सहित विद्यार्थियों द्वारा सिस्को विबेक्स की उपयोगिता सहित पोर्टल से जुड़े सभी तरह के समस्याओं को त्वरित रूप से निराकरण किया जाता है जब कोई समस्या nic जुड़ा होता है तो उसे तत्काल nic  के टेक्निकल टीम को भेज दिया जाता है ,जिसका समाधान भी मिल जाता है । बच्चों को मोहल्ला क्लास के दौरान पोर्टल मे विजीट करने तथा उपयोगिता को बताया जाता है । ताकि बच्चे आसानी से पोर्टल में उपलब्ध सभी शैक्षिक सामाग्री का उपयोग कर लाभ ले सके। किसी जिससे सभी लाभन्वित हो रहे हैं। स्वयं के संकुल में पढ़ई तुंहर पारा, बुलटू के बोल ऑनलाइन क्लास का सफल संचालन कर रहे हैं।---
                             तकनीकी को सुगम बनाया,                                                  शिक्षकों की दूर की चिंता ।                                      Education World With Sanjay ने,
                       मिटाई सब शिक्षकों की
दुविधा। 

विकास खण्ड स्तरीय शिक्षकों का online प्रशिक्षण

Cisco Webex Meeting App की उपयोगिता को लेकर विकास खण्ड स्तरीय शिक्षकों का online प्रशिक्षण

Block Level Online Training For Virtual Class

      ढोलमौहा सोनपुरी  मोहल्ला क्लास में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठू नवागाँव  के छात्र - छात्राओं को पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल को आसानी से उपयोग कर पाने हेतु तकनीकी सहयोग व पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की सभी छात्र – छात्राओ को  इस कोरोना काल मे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित वैकल्पिक शिक्षा जैसे Online Virtual Class  /  Offline  Class ( जैसे पढई तूहर पारा , बुलटू के बोल , लाउड स्पीकर क्लास मिस कॉल गुरु जी )  आदि का लाभ आसानी से मिल  सके |

1 comment:

  1. To use this portal, the students have to complete their CGSchool.in login registration process. You can fill out your CG Padhai Tuhar Dwar students registration form at the official website.

    ReplyDelete