-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

Passing the pass game for vocabulary words/श्रीमती शिवांगी पशीने



📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप 📚

📘 शीर्षक:-- Passing the pass game for vocabulary words

📙 उद्देश्य:-अंग्रेजी शब्द भंडार में वृद्धि के साथ-साथ बच्चों द्वारा शब्दों के अर्थ का आदान-प्रदान कर ज्ञान विकसित करना ।

📗 सामग्री:- पेपर, कैची, स्केचपेन, बॉल, संगीत।

📘 निर्माण विधि:- आकृतियों में पेपर कटिंग कर स्केचपेन से अंग्रेजी शब्द का लेखन करके गतिविधि की सामग्री तैयार है।

📗क्रिया/गतिविधि:--
(1) अंग्रेजी शब्द भंडार में वृद्धि हुई हैं।
(2) बच्चों द्वारा ज्ञान का आदान- प्रदान किया गया है।
(3) स्मरण शक्ति में स्थिरता।
(4) सामूहिक भावना का विकास।
(5) कार्य के प्रति सचेत रहना।

📕 लाभ:--
1.बच्चों को सीखने की प्रेरणा मिली।
2.बुद्धि- लब्धि का विकास।
3. शब्द भंडार में वृद्धि।
4.,वाचन एवं पठन कौशल का विकास हुआ हैं।

📙 मेरा अनुभव:-- इस तरह की खेल एवं मनोरंजनात्मक शिक्षण विधि बच्चों को खुशनुमा माहौल देते हुए शब्द भंडार में वृद्धि करती हैं।

📌📌 नवाचारी शिक्षक/शिक्षिका का पूरा परिचय
👇
नाम:- श्रीमती शिवांगी पशीने
पद:-  सहायक शिक्षक एल बी
शाला:- शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर
संकुल:- छुईखदान
वि. ख.:- छुईखदान
जिला:- राजनांदगांव
राज्य:- छत्तीसगढ़

🙏
📚 प्रसारण स्त्रोत---
नवाचारी गतिविधि whatsapp-Facebook group &You Tube channel
🙏

No comments:

Post a Comment