-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - "प्लास्टिक मुक्त हमर ग्राम हमर संकल्प" के लिए लोगों को जागरूक करने वाली शिक्षिका PRABHA SAO

कहानी खुद की जुबानी

मैं प्रभा साव व्याख्याता (गणित), मेरी नियुक्ति, सर्वप्रथम 2010 में मा॰ शाला सिरकी, वि.ख. पोंडी उपरोड़ा में हुई थी, आदिवासी ग्रामीण अंचल क्षेत्र होने के कारण वहां के बच्चे और गाँव बहुत पिछड़ी हुई है, उनके घरों में बिजली नहीं थी, बच्चे बोल नहीं पाते हिंदी भाषा से जल्दी नहीं समझते, इसलिए मैंने अपनी अध्यापन शैली में छत्तीसगढ़ी भाषा का समावेश कर लिया। रोले प्ले, खेल खेल में, व चार्ट द्वारा अंग्रेजी विषय, गणित, और विज्ञान विषय के लिए चार्ट व टीएलएम विधि को अपनाया। खेलकूद, माता-पिता-पूजन दिवस, बालदिवस पर बालमेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी प्रतियोगिताओं में हमेशा बच्चों की भागीदारी की जाती है। पालकों की भी सहायता निरंतर शाला विकास में हो रही है। 26 जनवरी, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पालकों के साथ उत्साह पूर्वक मनाते थे। मेरी पढ़ाई की पढ़ाई पूरी होने के बाद मेरी नियुक्ति 1 मार्च 2014 से शासकीय हाई स्कूल स्याहीमूड़ी, कोरबा वि.ख.-कटघोरा के लिए हुई।

यहां मेरे द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयास, एवम उपलब्धियां--

1) पश्चिम भारत विज्ञान मेला के अंतर्गत गणित विषय पर शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन राज्य स्तर कांकेर में।

2) छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिला व राज्य स्तर पर वर्तमान

 समस्या के समाधान व नवाचारी परियोजना पर विवस्क शिक्षिका के रूप में कार्य।

3) प्रतिवर्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू गणित विज्ञान मेला में बच्चों के साथ मॉडल तैयार कर जोन व राज्य स्तर पर बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया जाता है।

4) इसी प्रकार पश्चिम भारत विज्ञान मेला में भी बच्चों द्वारा नवाचर परियोजना मेरा मार्गदर्शन पर तैयार किया जाता है।

5) एससीईआरटी रायपुर द्वारा निखार वर्कशॉप अर्थात छात्रों की उपचारात्मक शिक्षण के लिए स्रोत प्रशिक्षक एसआरजी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हो चुका है।

6) मुझे जिला स्तरीय सामुदायिक सहभागिता का सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ और गत वर्ष शिक्षा मडई 2019 का सामुदायिक सहभागिता सम्मान भी मिला।

7) विज्ञान क्लब, गणित क्लब, ललित कला क्लब में कबाड़ से जुगाड़ कर कबाड़ से जुगाड़ द्वारा घर कक्षा व शालेय सज्जा करना, मॉडल बनाना और घरेलू उपयोगी  वस्तुओं को बनाना सीखाया।

8) हमारे स्कूल के स्काउट गाइड जंबूरी, एडवेंचर कैंप (सूरजपुर जगदलपुर) सड़क सुरक्षा, मतदान दिवस पर सेवा देकर आदि स्थानों पर अपनी पहचान बना चुके हैं जिनके मैं प्रभारी हूं।

9) "प्लास्टिक मुक्त हमर ग्राम हमर संकल्प" ग्राम स्याही मुड़ी के लोगों को जागरूक करने के लिए इस विषय पर नुक्कड़ नाटक, रैली, ओपन रंगोली प्रतियोगिता व छात्रों के साथ घर घर गांव को स्वच्छ व स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने और इसके विकल्प पर और वृक्षारोपण करने की अपील की। जिसमें ग्रामीण जनों और युवाओं द्वारा सहायता प्राप्त हो रही है

10) अधिकांश ग्रामीण लड़कियां आठवीं या दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती है अतः इस समस्या के निदान के लिए गणतंत्र दिवस पर ऐसे छात्रों के पालकों को जागरूक करने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर एक मार्मिक नृत्य नाटिका भी बनाई गई है।

11) गणित विषय से बच्चों का डर भगाने और रुचि पूर्ण वर्ग बनाने के लिए कई मैथ्स टीएलएम बनाकर चार्ट व प्रोजेक्ट मॉडल प्रतिवर्ष बच्चों द्वारा तैयार करवाती हूं इस वर्ष गणित दिवस पर गणित दौड़, रंगोली, क्विज आदि कार्यक्रम किए गए।

12) कक्षा दसवीं में इस वर्ष गणित विषय में छात्रा कु॰ भारती सिंह आडिल ने 100/100% अंक अर्जित किए।

13) कोविद -19, कोरोना महामारी में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को संकाय, एवम सैनिटाइजर वितरित किए गए। 

14) पढ़ई तुंहर दुआर में लगभग 25 ई-कंटेन्ट अपलोड है, सभी स्वीकृति प्राप्त । ऑनलाइन अध्यापन कक्षा जारी है।

15)  इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं से आन - लाइन वेबिनार सर्टिफिकेट,SCERT द्वार टीचर एप्प से अनेक कोर्स सर्टिफिकेट,  my gov. से अनेक क्विज सर्टिफिकेट, नवोदय क्रांति द्वारा क्विज सर्टिफिकेट आदि ।

 Regards--राज्य स्तर पर"अक्षय शिक्षा प्रबोधक अलंकरण 2019 " पुरुष्कृत जिला -रायगढ़।

#द इंटरनेशनल लायंस क्लब बाल्को कोरबा, द्वारा इस वर्ष शिक्षक दिवस पर सम्मान मिलाl

"आओ ऐसा किस्सा बने ,

आओ एक ऐसा हिस्सा बने।

समस्याओं पर बातें करने से बेहतर। 

हम समाधान का हिस्सा बने।।"


           सुश्री प्रभा साव 

               व्याख्याता(गणित)

        शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी

       वि.खंड -कटघोरा ,जिला-कोरबा   

       राज्य -छत्तीसगढ़ 

        मो.न. 9131656043



No comments:

Post a Comment