श्री यशवन्त कुमार चौधरी
(शिक्षक,एल.बी.)
शास.उच्च प्राथमिक शाला लांती,
विकासखण्ड-सरायपाली, जिला-महासमुन्द(छ.ग.)
शिक्षक को प्राप्त अवार्ड / पुरस्कार –
शिक्षा एव समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अवार्ड ज्ञानदीप 2019 सम्मान 3rd SAANSO एवं अंतर्राष्ट्रीय जम्बूरी(बांग्लादेश) अवार्ड 2019
महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड प्राप्त
राज्य स्तरीय अक्षय अलंकरण सम्मान पत्र एवं अक्षय शिक्षा प्रबोधक सम्मान
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान पत्र प्राप्त शून्य निवेश नवाचार ZIIEI जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र उद्यमिता विकास अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त |
रूम टू रीड संस्था द्वारा राज्य स्तरीय उत्कृष्ट भाषायी प्रशिक्षक के रूप में सम्मान छ.ग.गौरव अवार्ड मान.गृहमंत्री महोदय ,छ.ग.शासन के करकमलों से प्राप्त | श्री मौनातीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित
शिक्षक सन्दर्भ समूह द्वारा अभिनन्दन पत्र
LLF संस्था द्वारा मेंटर के रूप में सम्मान पत्र से सम्मानित
छ.ग.योग आयोग द्वारा कुशल योग प्रशिक्षक के रूप में सम्मान पत्र से सम्मानित
राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड अंतर्गत विज्ञान में तकनीक के उपयोग हेतु राज्य स्तरीय सम्मान
ओडीएफ़ हेतु जिला स्तरीय विशिष्ट सेवा सम्मान
साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत लोक शिक्षा समिति द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसित एवं सम्मानित |
नवजीवन कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य व्यवहार से जिला कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशंसा प्राप्त
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुविभाग स्तर पर सम्मान पत्र
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मान 2020
स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता में सराहनीय योगदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित
स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा सम्मान
पोषण अभियान अंतर्गत कुपोषण स्तर में कमी लाने उल्लेखनीय प्रयास हेतु प्रशंसा पत्र प्राप्त
राष्ट्रीय स्तर पर द टीचर ग्लोरी अवार्ड OUTSTANDING TEACHER OF THE YEAR AWARD
श्रेष्ट नवाचारी शिक्षक अवार्ड 2018 ,छ.ग.शिक्षक संघ-महासमुंद द्वारा सम्मान
राष्ट्रीय गौरव सम्मान स्वप्रेरित शिक्षक समूह द्वारा हरिओम शिक्षण सेवा समिति द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित | एम्बेसेडर फॉर आई केयर के रूप में कार्य - सम्मान
विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त | विभिन्न ख्यातिऊ प्राप्त साहित्यिक संगठनों से सम्मानित | ओ.पी.जिंदल इंस्टिट्यूट आफ विहेबियरल साईंस द्वारा सर्टिफिकेट आफ अचीवमेंट प्रदत्त सुगम सुग्घर समावेशी निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम में प्रशंसनीय योगदान हेतु अनुविभाग स्तर पर सम्मान पत्र
शाला स्तर पर बेस्ट कार्य से जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 प्राप्त | यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन द्वारा 5 स्टार ग्रीन रेटिंग प्राप्त जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016 प्राप्त
विशिष्ट कार्य – गुणवत्तामूलक - समुदाय आधारित शिक्षण,सतत प्रभावी
गृह भेंट,स्टोरी टेलिंग प्रोग्राम,सक्रिय यूथ –ईको क्लब संचालन,ग्रीन क्लीन स्कूल
निर्माण, अक्षय कीचन गार्डन,खेल-स्काउटिंग,रेडक्रास,ccrt क्लब, विज्ञान
क्लब,चेस-कैरम क्लब का सञ्चालन | करके सीखने पर जोर,समूह एवं बहुकक्षा शिक्षण,खेल –खेल
में शिक्षण को बढ़ावा,कौशल विकास एवं उत्पादक - सृजनात्मक कार्यों पर फोकस,पठन
संस्कृति के विकास हेतु रीडिंग पर जोर एवं मौलिक लेखन हेतु हंसती दुनिया बाल पत्रिका का प्रदर्शन |
# शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित,नवाचारी शिक्षक (एल.बी.) श्री यशवन्त कुमार
चौधरी का जन्म एक गरीब किसान परिवार में
ग्राम जलपुर में हुआ प्रारम्भिक काल से ही होनहार ,प्रतिभावान यशवंत ने अपनी
शिक्षकीय यात्रा 07 जनवरी2009 से प्रारंभ किया और प्रथम वर्ष ही आपके विद्यार्थी
ने जिला टॉप टेन मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर आपके बेहतर शिक्षण का
उदाहरण पेश किया वहीं 05-05-2017 को पदोन्नति के फलस्वरूप पदस्थापना शास.उच्च
प्राथमिक शाला लांती में हुआ जहां पर आज पर्यन्त निरंतर सेवा देते हुए नित्य नवीन
विकास के कई आयाम गढ रहे हैं।
#
विज्ञान
शिक्षण को सहज रोचक बनाने तकनिकी का प्रयोग करते हुए कबाड से नवाचार कर राज्य स्तर
तक प्रतिनिधित्व किया है।सदैव बच्चों को क्रियाशील रखते हुए बाल केंद्रित,
मनोरंजक, भयमुक्त,समूह आधारित शिक्षा गुणवत्तापूर्ण तरीके से
देते हैं। सीखने- सीखाने की प्रक्रिया में शिक्षक-विद्यार्थी
अंत:क्रिया-अंतर्संबंध संज्ञानात्मक के साथ सह्संज्ञानात्मक क्षेत्र के विकास हेतु
निरंतर सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन इस प्रकार करते हैं कि अधिकाधिक बच्चों की सहभागिता-अवसर
मुहैया हो सके।सतत पालक संपर्क एवं गृहभेंट शिक्षण में नवाचार से शाला में बच्चों
की उपस्थिति 90% से अधिक रहती है।
#इनके कक्षा/विषय/शाला का वार्षिक परीक्षा
परिणाम निरंतर शत्-प्रतिशत रहा है एवं बच्चों का
नामांकन व ठहराव भी 100% के साथ शाला त्यागी संख्या निरंक रहा है।समय के
पाबंद ,लगनशील,चिंतनशील होने के साथ आप नवोदित साहित्यकार /कवि
भी हैं,आपके द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
इसके साथ खेती का प्रायोगिक ज्ञान देते हैं विषयवस्तु को स्थानीय परिवेश से जोडकर
सहज भाव से सोदाहरण शिक्षण करते हैं जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिलता है
।छ.ग.विज्ञान
सभा,
ELTAI,intach,पी.एल.सी.,चॉकलिट,द टीचर एप्प,अरविन्दो
सोसायटी आदि से जुडकर सक्रियता से कार्य व्यवहार करते हैं। अपनी क्षमता संवर्धन
हेतु विभिन्न ऑनलाईन कोर्स /ट्रेनिंग करते रहते हैं । स्वाध्याय हेतु सदैव सजग
रहते हैं |
#जनजागृति
हेतु विभिन्न झांकियों, नाटक –प्रहसन ,गीत,कविता,नृत्य आदि के माध्यम से सामाजिक कुरितियों को
दूर करने का प्रयास किया जाता है।विभिन्न जयंतियों/पर्व आदि का आयोजन कर इसके
महत्व से वाकिफ किया जाता है। कमजोर एवं नि:सहाय बच्चों को न केवल पढाई के लिए
प्रोत्साहित
किया जाता है अपितु शैक्षणिक सामग्रियों का नि:शुल्क भेंट दिया जाकर गोद लिया गया
है।
# राष्ट्रीय एकता एवं शैक्षिक
संगोष्ठी/कार्यशाला/सेमिनार एवं सभाओं मे सक्रिय सहभागिता हेतु आपको सम्मानित किया
गया है।आप एक कुशल शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में विभिन्न जिलों/ वि.खं/ संकुल स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षणों मे अपनी
बेहतर सेवा देते रहे हैं। शैक्षिक कथानक शैली एवं शैक्षिक वातावरण निर्माण के साथ
बाल प्रतिभाओं के सम्मान हेतु सदा सचेत एवं तत्पर रहते हैं।
#साथ ही साक्षर भारत कार्यक्रम,बागवानी,योगशिक्षा,बालिका शिक्षा प्रोत्साहन,कुष्ठ उन्मूलन, अंधविश्वास निर्मूलन,पोषण
अभियान,स्काउटिंग,रेडक्रास,ईको क्लब,ccrt क्लब,विज्ञान क्लब , चेस क्लब,खेलकूद
कार्यक्रम,माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम,बाल केबिनेट प्रोग्राम,स्वीप कार्यक्रम, चेतना विकास जीवन
मूल्य शिक्षा, पर्यावरण
संवर्धन-संरक्षण कार्यक्रम,स्वास्थ्य शिक्षा,नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, मानवता
-नैतिक मूल्य शिक्षा,साहित्य सेवा,कला
एवं संस्कृति,व्यक्तित्व विकास,बालिका
शिक्षा प्रोत्साहन, समतामूलक कार्य,सामाजिक परिवर्तन संबंधी कार्य के साथ संपूर्ण
स्वच्छता अभियान अंतर्गत सीएलटीएस करके
ओ.डी.एफ.एवं आदर्श ग्राम बनाने आदि क्रियाकलापों
में आपकी निरंतर सहभागिता/योगदान,उल्लेखनीय एवं
सराहनीय है।
अपनी रचनात्मकता,शालीनता,शैक्षणिक चेतनाशीलता,प्रखर
व्यक्तित्व,जिम्मेदारियों के प्रति सजकता,निष्ठा एवं व्यापक लोकप्रियता एवं एक चिंतनशील शिक्षक के रूप में विशिष्ट
कार्य- व्यवहार से अपार सफलता अर्जित की है।शिक्षा द्वारा सामाजिक उत्थान एवं
राष्ट्र में सद्भाव- एकता विकास हेतु दैनिक भास्कर समूह सहित विभिन्न संस्था/संगठनों
द्वारा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षक की पात्रता एवं कार्यकुशलता के
आधार पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव
अलंकरण अवार्ड2019“ज्ञानदीप” सहित विभिन्न स्तरों (जिला,राज्य
एवं राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय)पर सम्मानित किए जा चुके हैं।
एक
राष्ट्रीय एवं दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूल तीन शैक्षिक शोधपत्र प्रस्तुत कर
अवार्ड प्राप्त हो चुके है एवं शोधपत्र का प्रकाशन भी किया गया है एवं यंग
एजुकेशनिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। स्काउटिंग के तहत बांग्लादेश मे आयोजित 3rd
SAANSO &10th NATIONAL SCOUTS JAMBOREE 2019 में
सहभागिता दे चुके हैं । ई.जी.आर.एवं लर्निंग आउट्कम्स आधारित अभ्यास पुस्तिका निर्माण
में SCERT में अपनी सेवा दे चूके हैं। साथ ही “निखार
प्रोग्राम” में विज्ञान विषय में बतौर डी.आर.जी.सेवा देने चयनित एवं प्रशिक्षित
हैं।निष्ठा प्रशिक्षण में KRP के रूप में चयनित हैं |
छात्र
हितार्थ जनसहभागिता से विविध कार्य किए हैं बच्चों का नामांकन शत- प्रतिशत रहा है
एवं इनके कक्षा /विषय का परीक्षा परिणाम निरंतर 100% रहा है।स्वच्छता एवं व्यवहार
परिवर्तन दक्षता विकास हेतु जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजे जाकर
विद्यालय को 5स्टार,ग्रीन कलर रेटिंग
प्राप्त 2016एवं 2018 मे प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड प्रदान किया जा चुका है ।साथ ही
किलोल पत्रिका ,विभागीय चर्चा पत्र,न्यूज पेपर आदि में बच्चों एवं शिक्षक का
नवाचारी कार्य- विवरण/आलेख प्रकाशित किया जा चुका है | विकासखंड पर
विभागीय रूप से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य के मद्देनजर
प्रशंसा के साथ वि.खं. स्तरीय शिक्षा अलंकरण अवार्ड प्रदान किया गया है |
शिक्षित
युवाओं को रोजगार हेतु मार्गदर्शन करते हैं एवं विभिन्न शालाओं में नि:शुल्क
शिक्षादान हेतु युवाओं को शिक्षादूत के
रूप में कार्य करने प्रेरित कर अपार सफलता अर्जित की है जिसकी प्रशंसा जिलाधीश
महोदय सहित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं समुदाय ने मुक्तकण्ठ से की है।जरूरतमंद
विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्रियॉ प्रदाय कर ज्ञान अभिवृद्धि की कक्षा
लगाते हैं।पठन संस्कृति के विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहते हैं।रीडिंग कैम्पेनिंग
में बतौर मेंटर कार्य कर रहे हैं | SCERT रायपुर एवं एल.एल.एफ. नई दिल्ली द्वारा संचालित सीएसी के अकादमिक समर्थन
हेतु प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग सर्टिफिकेट कोर्स में भी बतौर
मेंटर सेवा दे रहे हैं |
शिक्षक
ने खेल के क्षेत्र में KAI द्वारा कराते
ब्लैक बेल्ट सो डॉन की उपाधि धारक,राष्ट्रीय कराते खिलाडी
एवं राष्ट्रीय एयरगन चैम्पियनशीप में तृतीय(ब्रांज मैडल) स्थान प्राप्त किया है
वहीं राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में निर्णायक के रूप मे सेवा दे चुके हैं। बालिकाओं
को आत्मरक्षार्थ – आत्मनिर्भरता हेतू मार्शल आर्ट का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं।
सरकारी
शिक्षा को असरकारी बनाने शाला में नवाचार
अभिप्रेरित शिक्षण की आवश्यकता के मद्देनजर बहुत सारे शून्य निवेश पर आधारित
नवाचार करते हुए शिक्षण अधिगम सामग्रियाँ /गतिविधियाँ तैयार कर बच्चों की उपलब्धि
को बढ़ाने प्रयासरत हैं और अपने कुशल बुद्धिमत्ता एवं क्षमता का परिचय दिया है |
शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने एवं सतत प्रयासशील रहकर सकारात्मक कार्य व्यवहार
बेहतर प्रोत्साहन के फलस्वस्वरूप राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं शिक्षा में शून्य
निवेश नवाचार एवं इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत 2019-20 में अपने माडल प्रस्तुत कर
प्रदर्शनी में शामिल होकर कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी ,स्टेट प्रोजेक्ट अफसर से
सम्मानित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ |
अपने
शैक्षिक एवं सहशैक्षिक क्रियाकलापों से शिक्षकों को अवगत कराने उनके साथ साझा कर
शिक्षकों को प्रेरित करने /उन्मुखीकरण का बीड़ा भी आपने उठाया है और विकासखंड स्तर
पर पीएलसी टीम का गठन कर बतौर सहसंयोजक के रूप में उत्कृष्ट सेवा दे
रहे है जिसकी सफलता की चर्चा शैक्षिक गलियारों में जोरों पर है | आपके कार्यों की
प्रेरणा पूरे विकासखंड के शिक्षकों को मिल पा रहा है जिससे प्रोत्साहित हैं |
सामाजिक
सरोकार के रूप में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में पूरे
विधानसभा/जनपद/पंचायत क्षेत्र में मतदान
प्रतिशत बढाने एवं जागरूक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने विशिष्ट कार्य हेतु आपको जिला स्तर पर
जिला स्वीप समिति के माध्यम से जिलाधीश महोदय से उत्कृष्टता सम्मान 2019
प्राप्त हुआ है तथा जिला स्वीप समिति में बतौर सक्रिय मेंबर के रूप
वि.खं.प्रतिनिधि के रूप में आपका चयन हो चुका है | 2018 में भी एस.डी.एम. सरायपाली
द्वारा सम्मानित किया जा चुका है |
विज्ञान
एवं भाषा शिक्षण को प्रभावी बनाने विशिष्ट योगदान दिया है साथ ही एक “नवीन
शिक्षक” के रूप में बच्चों को व्यवहारिक समझ/ परख आधारित ज्ञान देकर इसके
सदुपयोग सकारात्मकता हेतु अवसर देते हैं इनकी शिक्षण प्रक्रिया भारतीय जीवन
मूल्यों संस्कारों से सराबोर और सभ्यताओं को सहज भाव से जोड़कर राष्ट्रीय एकता की
ओर समाज को उद्वेलित करता है समाज को राष्ट्र प्रेम –सहयोग हेतु प्रेरित करते हैं
इस हेतु विविध दिवसों,रैलियों,संगोष्ठी,शिविरों, जनजागरूकता चौपाल का आयोजन
विभिन्न स्तरों पर करते हैं | युवा पीढ़ी के लिए स्वर्णिम भविष्य की कामना को लेकर अपने
कक्षाओं में सहज-सरल, प्रभावशाली नवाचारी गतिविधियों सहित रचनात्मक ढंग से अपने
शिक्षकीय दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं |
स्काउटिंग
क्षेत्र में एडवांस स्काउट मास्टर,बैज
परीक्षक एवं प्रशिक्षक के साथ इस्टिमेशन प्रशिक्षक हैं।छ.ग.योग आयोग द्वारा
प्रशिक्षित मुख्य योग प्रशिक्षक के रूप में गांव-गांव एवं स्कूलों मे योग की अलख
जगाकर प्राणायाम व योगाभ्यास कराते हैं। शाला में नियमित तौर पर महाराणा प्रताप
दल के माध्यम से दल स्तर की गतिविधि यथा – चिंतन दिवस,कौमी एकता सप्ताह
,स्वच्छता सप्ताह,गांधीजी पर आधारित प्रति. आदि का संचालन किया जा रहा है |
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत आपदा
प्रबंधन की सीख दी गई है वहीं एस.आई.पी. का पालन किया जाता है तथा pocso एक्ट
का पालन करने बाक्स की व्यवस्था की गई है |ईको क्लब के माध्यम से लगभग 50 पेड़
लगाकर सुरक्षा एवं संवर्धन किया जा रहा है शाला को हरित शाला के रूप में विकसि त किया जा रहा है |
सुपोषण एवं बाल स्वास्थ्य संवर्धन,कुपोषण मुक्ति हेतु ताजी- हरी-पत्तीदार
सब्जियों- फलों के लिए शाला स्तर पर विकसित कीचन गार्डन का निर्माण किया
गया है जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं |
विद्यालय
स्तर पर बच्चों को आगे लाने अभिव्यक्ति क्षमता के संवर्धन हेतु नियमित मासिक वाल
मैग्जीन “हंसती दुनिया” का प्रकाशन,बाल कविता- कहानी- चुटकूले आदि लेखन के
साथ नियमित स्वच्छता को अपनाने “गुलाब- ज्योति” के रूप में सम्मान
प्रार्थना सभा में किया जाता है |विभिन्न लर्निंग कार्नर का निर्माण,प्रयोग
करने कोना,हमारी बातें कोना,बाल मुस्कान पुस्तकालय,वाल कोना, खेल कार्नर,स्वच्छता
कार्नर बनाए गए हैं जिसका भरपूर लाभ बच्चे ले रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं |
कक्षा में स्वयं सीखने का वातावरण तैयार हो रहा है |यूथ क्लब द्वारा नियमित बाल
सभा का आयोजन करते हुए सार्थक तरीके से अपने झिझक दूर कर आगे आ रहे हैं जिससे नेतृत्व,प्रबंधन,समूह
सीख,टीम भावना का विकास हो रहा है | इस सभी प्रक्रिया में शिक्षक बतौर
मेंटर/सुविधादाता के रूप में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं |
शिक्षा में शून्य नवाचार,नवोन्मेषी गतिविधि
के साथ नित्य –नवीन नवाचारों के साथ विभिन्न
माध्यमों से विद्यार्थियों के
उत्थान हेतु बदलाव की बयार ला रहे हैं जिससे विद्यार्थीयों के अधिगम स्तर
में अपेक्षित सुधार,शत प्रतिशत नामांकन, बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि ,शत
प्रतिशत ठहराव, विषयगत परिणाम में बेहतरी ,लैंगिक समानता ,बालिका शिक्षा को
प्रोत्साहन के साथ निजी शाला से बच्चों का रूख इस सरकारी स्कूल की ओर होने लगा है|
सतत
पालक संपर्क- बेहतर समन्वय से समुदाय व शाला के मध्य शिक्षक कड़ी के रूप में कार्य
करते हुए एक मजबूत रिश्ता कायम किए हैं |सामुदायिक
सहभागिता बढ़ने के साथ इस सूदूर,वनांचल ग्रामीण,उडियाभाषी क्षेत्र के बच्चों का चयन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में नियमित होने लगा है | शिक्षा का आलोक विद्यालय की चार
दिवारी से बाहर निकल कर समुदाय/समाज तक पहुँचाने लगी है जो विद्यालय की वास्तविक
प्रगति/खुशहाली का प्रतीक है |
इनके विद्यालय के विद्यार्थी RAA
क्वीज में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं INSPIRE AWARDके तहत दो
विद्यार्थी का चयन 2019 -20 में हो चुका है साथ ही एक विद्यार्थी का चयन NMMSE के तहत प्रथम प्रयास में हुआ है आपके
नेतृत्व में विविध कार्यक्रम विकासखंड में आयोजित होते रहते हैं जिसमें हाल ही में
आयोजित intech अखिल भारतीय निबंध /चित्रकला प्रतियोगिता में वि.खं.के 206
प्रतिभागियों को लाभ मिला |साथ ही व्याख्यान माला का आयोजन,विषय विशेषज्ञ का
आना,खेलकूद आदि का उल्लेख करना लाजमी होगा | अभिनव शिक्षण तकनीक आधारित सीख
देने में भी काफी फोकस है अपने स्वयं के व्यय से लैपटाप क्रय कर इसका उपयोग कक्षा
में सीखने-सीखाने में किया जा रहा है तथा शाला में ए.आई. डिवाईस के माध्यम से
बच्चे बहुत कुछ सीख पा रहे हैं “फ्यूचर शानदार” कार्यक्रम संचालित है |दीक्षा
एप्प के माध्यम से भी सीखने को सहज बनाने की कोशिश जारी है |
सीखने के परिणामों में तथा कक्षा अनुकूल सीखने
के स्तर में अपेक्षित सुधार दृष्टिगोचर हो रहा है | खेल-खेल में शिक्षण के साथ
बच्चों को उत्पादक कार्यों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे स्वावलंबन
को बढ़ावा मिल रहा है| शिक्षा को आनुभविक एवं छात्र केन्द्रित बनाकर जीवन
मूल्यों का विकास किया जा रहा है | गतिविधियों से शैक्षिक अभिरूचि में वृद्धि हुई
है | स्वाध्याय को बढ़ावा देकर छात्रों को एकाग्र - जिज्ञासु बनाने की पहल
की गई है | स्वमूल्यांकन को बढ़ावा देने से
बच्चों में आत्मविश्वास,दायित्व बोध जैसे गुण विकसित हो रहे हैं | इनकी
सफलता की कहानी द टीचर एप्प के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित है “बच्चों
के पालक भी हैं स्कूल के हिस्सा”
विभागीय चर्चा पत्र एवं किलोल पत्रिका में भी स्थान दिया गया है | बच्चों की कहानी का प्रकाशन किलोल के माध्यम से हुआ है | प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपना साहस,दया सेवाभाव प्रदर्शित करते हुए लाकडाउन काल में बच्चों की शिक्षा को whatsapp ग्रुप के माध्यम से जारी रखा एवं उनके स्वास्थ्य - शिक्षा को लेकर कार्य किया एवं अन्न –दाल प्रदान करने घरों तक पहुंचे | इस अवधि में गाँव गरीब-वृद्धजनों-दिव्यांगों की सेवा किया एवं खाने पीने की सामग्रियाँ वितरित की तथा मुख्यमन्त्री आपदा राहत कोष में अपना सहयोग राशि दिया है | सर्वजन हिताय की भावना से आकुलित होकर “पढई तुंहर द्वार”अंतर्गत स्वनिर्मित विषय सामग्रियों को cgschool.in में अपलोड किया है .
साहित्य सेवा अंतर्गत युवा
कलमकार के रूप में कविता,लघु कथा ,कहानी ,समसामयिक लेख लिखने का शौक है जिसमें
प्रतीक्षा,अवसर,तलाश,पढेंगे पढाएंगे जल जरूर बचाएंगे,जीवन,स्वच्छता की नैतिक
जिम्मेदारी,कुर्सी,शक्ल एक आईना,माँ,कभी साया है कभी धुप है मुकद्दर,इम्तिहान
अपेक्षाओं का,जीवन में योग का महत्त्व , मार्शल आर्ट में सीजा का रहस्य आदि का प्रकाशन विविध पत्र- पत्रिकाओं ,अखबारों
में हो चुका है तथा विभिन्न साहित्यिक मंच से सक्रियतापूर्वक जुड़े हैं |
. सांस्कृतिक
क्षेत्र में भी काफी रुचि है CCRT New Delhi एवं Hydrabad से प्रशिक्षित शिक्षक
हैं जिसका लाभ बच्चों को सतत प्राप्त होता है और उड़िया ,लरिया , हिन्दी आदि भाषाओं
में विभिन्न गीत,नृत्य ,प्रहसन,नाटक तैयार कर संस्कृति की छटा बिखेरते हैं जो
शिक्षाप्रद होती है | बहुमुखी विकास की
दृष्टि से सकारात्मक सोच एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी युवा शिक्षक श्री चौधरी जी का
विविध क्षेत्रों में लोकहित कार्यों में उल्लेखनीय योगदान रहा है जो अनुकरणीय एवं
प्रशंसनीय है।
रीडिंग
कल्चर को बढ़ावा देने हेतु सामुदायिक सहभागिता के साथ बच्चों को समझते हुए
धाराप्रवाह पढ़ने हेतु विविध कार्य कर रहे हैं जिसमें रिन्डिंग ग्रुप,रीडर क्लब आदि
बनाए गए हैं तथा सृजनात्मक कौशल विकास हेतु स्टोरी टेलिंग प्रोग्राम के साथ स्टोरी
लेखन ,कहानी विकास हेतु कार्य किया जा रहा
है बच्चों कीई कहानी राज्य स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है |
एक
ओर जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है वहीँ शिक्षक जनसमूह की
मदद करने के साथ जागरुक करने में अपना समय देते हुए पढई
तुंहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों
को आनलाइन सीख लेने-पढाई करने प्रोत्साहित कर रहे हैं वहीं नियमित रूप से सक्रियता
से ऑनलाइन टीचिंग के साथ- साथ पूरे विकासखंड के विद्यालयों में योजना के प्रभावी
क्रियान्वयन हेतु सहायक ब्लाक नोडल अधिकारी एवं संकुल स्तर पर संकुल एडमिन,विषयगत
शंका- समाधान हेतु जिला स्तर पर हिन्दी विषय पर शंका- समाधान एडमिन के रूप में
अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विकासखंड
स्तर पर मीडिया सेल में सहायक ब्लाक मीडिया प्रभारी के रूप एवं तकनीकी रूप से
शिक्षकों को दक्ष बनाने नियमित प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा अकादमिक समर्थन के साथ
प्रभावी पीपीटी,वीडियो,यू ट्यूब आदि बानाकर शिक्षण को रोचक बनाने में अपना सक्रीय
योगदान देने प्रेरित कर रहे हैं | वहीँ आफलाइन विभिन्न विकल्पों के माध्यम से भी
शिक्षण हेतु कारगर कार्य कर रहे हैं तथा हमारे नायक के रूप में राज्य स्तर पर
पहचान बना चुके हैं जिसे cgschool.in में स्थान दिया गया है | ऑनलाइन
प्रशिक्षणों में सक्रियता प्रदर्शित करते हुए कोरोना संकटकाल में LLF के सहयोग से
प्रारंभिक भाषा शिक्षण कोर्स में जिला नोडल मेंटर के रूप में बालोद एवं रायगढ़ जिले
के शिक्षकों को सफलतापूर्वक कोर्स करने में सहयोग प्रदान कर अपनी विशिष्ट सेवा दे
चुके हैं जिसकी सराहना की गई है तथा शिक्षक इन बिन्दुओं में भी खरे उतरते है -
1.
विद्यार्थियों के
सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक की सक्षमता,तत्परता,प्रमुख भूमिका
2.
शिक्षक की
पालकों,समुदाय,जनप्रतिनिधियों से निरंतर-जीवंत संपर्क
3.
शिक्षक द्वारा
अपने साथी शिक्षकों को प्रभावी प्रेरणादायी मार्गदर्शन देने में सक्षमता निरंतर
संपर्क समन्वय
4.
समय के साथ शिक्षक
की अपनी स्वयं की क्षमता –दक्षता विकास
5.
शिक्षक की सामाजिक
सरोकार के कार्यों में निरंतर सहभागिता
शिक्षक यशवंत चौधरी - गिजुभाई बधेका
जी एवं स्वामी विवेकानंद जी,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी से काफी प्रभावित हैं | कर्म
साधना- शैक्षणिक सेवा,जीवन संघर्ष, शासकीय शालाओं को प्रमोट करने का पावन उद्देश्य,समाज
के पथ प्रदर्शक के रूप में रोल माडल का
कार्य ,बागवानी –पौधारोपण, कीचन गार्डन,औषधीय पादप रोपण ,खेल,विज्ञान ,योगा, cvms नैतिक मूल्य शिक्षा ,स्काउट-गाइड
,रेडक्रास,लोककला,संस्कृति संरक्षण,बालिका शिक्षा प्रोत्साहन ,राष्ट्रीयता की
शिक्षा , सेवा-सहयोग तत्परता,नवाचार,सतत मानिटरिंग,योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन,
ए.आई.डिवाइस
फ्यूचर शानदार,साहित्यिक- सांस्कृतिक आयोजन,शिक्षा में समुदाय का सहयोग ,उत्साह
के साथ कार्य बहुआयामी व्यक्तित्व ,प्रबंधन में कुशलता ,टीम वर्क में सफलता वेस्ट
को बेस्ट बनाने की सोच ,बालोपयोगी कार्य-गतिविधियाँ - स्वाभाविक कार्य , सिनर्जी
का प्रयोग ,मौलिक प्रदर्शन को बढ़ावा ,सीखने -सीखाने की प्रक्रिया में शिक्षक का विद्यार्थियों
से अनुबंध ना होकर सम्बन्ध होना , कौशल विकास एवं उत्पादक कार्यों में परस्पर सहभागिता
,स्वावलंबन को बढ़ावा | हर शिक्षण- प्रभावी शिक्षण कीई तर्ज पर क्लास ,स्वस्थ प्रसन्न रहकर एंगर फ्री जोन के रूप में सीखने
को बढ़ावा, बच्चे सीखें –करें –खेलें को बढ़ावा,तोतारटंत,ऊबाऊपन से दूरी बनाने बच्चों के प्रति समर्पण भाव, वैयक्तिक भिन्नता का सम्मान-अवसर मुहैया करना
| जीवन निर्माण हेतु संस्कार- व्यवहार की
सीख, बच्चों की आतंरिक क्षमता के स्वस्फूर्त विकास हेतु स्वतन्त्र माहौल
देना,प्रतीकों से अधिक सीखने पर जोर ,सीखने के सामान मौके देना ,विद्यालय को
सामुदायिक शिक्षा केन्द्र के साथ आनंद केन्द्र के रूप में विकसित ,ज्ञान निर्माण
में बच्चों की भागीदारी हेतु संवेदनशीलता,संकल्प की सार्थकता हेतु नजरिया में
बदलाव लाना और बाल प्रतिभाओं को तलाशने-
तराशने संवारने का बहुआयामी शिक्षकीय कार्य -व्यवहार सक्रियता से करते हैं जिससे सफलता की झलक दिखाई
देती है |
यशवंत सर जी को उनकी अनेको उपलब्धियों के लिए बहुत बहुत बधाई ।
ReplyDelete