एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु प्रवेश नीति वर्ष 2022-23
परिचय
योजना के उद्देश्य
- अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण संस्थाएं स्थापित करना, उनका संचालन करना तथा इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समस्त अनुषांगिक कार्य करना।
- इन संस्थाओं में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं की शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना।
- अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के समकक्ष लाना।
- विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना।
विद्यालयवार स्वीकृत सीट्स
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में निम्नांकित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में 60 सीट के मान से विद्यार्थियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रदर्शित कराया जाना है, विवरण निम्नानुसार है--
सीटों का आरक्षण
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालय में प्रवेशित सीटों का आरक्षण निम्नानुसार होगा--
- अनुसूचित जनजाति के विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार, अबूझमाड़ियाँ, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, पण्डो तथा भुंजिया) के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- अनुसूचित जनजाति के दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु 5% आरक्षण होगा। इसके लिए जिले मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अमले के कर्मचारियों को अधिकतम दो बच्चों को डे-स्कॉलर के रूप में विद्यालय में अध्यापन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- एकलव्य विद्यालय में गैर आदिवासी विद्यार्थियों हेतु कक्षा 6 वीं में स्वीकृत सीट का 5% (03 सीट) स्थानीय समुदाय के बच्चों के लिए आरक्षित होगा, (जो विद्यालय के निर्माण में भूमिदान एवं अन्य विकास कार्य में सहयोग करने वाले परिवार के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।) नक्सल हिंसा में पालक/अभिभावक खोने वाले बच्चों को अधिकतम 02 सीटों में प्रवेश दिया जावेगा।जिनका चयन का अनुमोदन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
- शेष सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों से भरा जाएगा।
एकलव्य आदर्श विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा संबंधी चेक लिस्ट वर्ष 2022-23
पात्रता
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता की शर्तें निम्नानुसार है--
- विद्यार्थी की आयु 01 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो।
- प्रवेश के समय कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र
चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र निम्न स्थानों से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकेंगे--
- कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, छत्तीसगढ़।
- संबंधित कार्यालय प्राचार्य, एकलव्य आदर्श विद्यालय आवासीय छत्तीसगढ़।
- आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है।
आवेदन पत्र को जमा करना
आवेदन पत्र पूर्णत: भरकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में दिनांक 10-03-2022 तक कार्यालयीन समय में जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रवेश पत्र
निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र पाए गए आवेदकों को चयन सूची हेतु प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। चयन परीक्षा की तिथि तक प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में परीक्षा के पूर्व आवेदक आवेदन पत्र जमा करने की पावती प्रस्तुत कर परीक्षा केंद्रों से प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकेंगे।
चयन परीक्षा की तिथि
चयन परीक्षा का दिनांक 03-04-2022 दिन- रविवार को प्रातः 10:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक। चयन परीक्षा में यदि किसी अपरिहार्य कारणों से संशोधन होता है तो इसकी सूचना समाचार पत्रों एवं विभागीय कार्यालयों के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है। इस हेतु पृथक से आवेदक को सूचना नहीं दी जाएगी। अतः इस संबंध में संबंधित शाला के प्रधान पाठक/शिक्षक एवं अभिभावक स्वयं सतर्क रहें।
परीक्षा केंद्र
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन जिन जिलों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है, वहां के जिला मुख्यालयों/विकासखंड मुख्यालय स्तरीय हायर सेकेंडरी/संकुल स्तरीय हायर सेकेंडरी में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य केंद्र बनाने के संबंध में कलेक्टर अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण इस प्रकार से किया जाए कि किसी भी केंद्र पर उतनी ही छात्र हो सके जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक प्रवेश पत्र में अंकित केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा केंद्र में संशोधन करने का आवेदन किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं किया जाएगा। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी नहीं हो सकेंगे। प्रवेश पत्र जारी करने का अधिकार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं संस्था प्रमुख होंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र, आधार कार्ड या परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा का माध्यम
चयन परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी होगा।
प्रवेश परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र की संरचना
कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 04 खंडों में होगा। प्रत्येक खंड में से 25-25 वस्तुनिष्ठ/लघु उत्तरीय प्रश्न 100 अंकों के होंगे, प्रत्येक प्रश्न के 1 अंक होंगे।
किंतु कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए चयन के मापदंड/पद्धति में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
उत्तर पुस्तिका
- प्रश्न पत्र में ही निर्धारित स्थान पर उत्तर अंकित किए जा सकेंगे। उत्तर देने के लिए अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी।
- उत्तर अंकित करने हेतु बॉल पेन का उपयोग किया जा सकेगा, पेंसिल का उपयोग वर्जित होगा। परीक्षा केंद्र में पेन परीक्षार्थी स्वयं लेकर आएंगे।
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ/लघु उत्तरीय प्रकार का होगा एवं प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। सही विकल्प के उत्तर को निर्धारित स्थान पर लिखना होगा तथा सही उत्तर पर (O) का निशान लगाना होगा।अन्य निशान मान्य नहीं किया जाएगा।
- एक बार उत्तर अंकित करने के पश्चात उत्तर बदलने के लिए पहले उत्तर में ([X]) का चिन्ह अंकित करने के बाद ही सही उत्तर में (O) का निशान लगाना होगा।
- उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंक प्रणाली नहीं होगी।
चयन एवं प्रवेश
- चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना का कोई प्रावधान नहीं होगा।
- चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को केवल उन्हीं संस्थाओं में प्रवेश किया जाएगा, जहां के लिए उन्होंने आवेदन किया है।
- चयनित आवेदकों को प्रवेश के समय समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों तथा कक्षा पांचवी उत्तीर्ण की अंकसूची की मूलप्रति प्रस्तुत करना होगा।
- प्रवेश के समय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- चयन परीक्षा में चयनित एवं असफल उम्मीदवारों के अंक गोपनीय रखे जाएंगे।
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेशित एवं अध्ययनरत छात्र/छात्राएं यदि किसी वर्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं, तो उन्हें पुनः प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
- परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को 15 दिवस के भीतर संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
- प्रवेश के संबंध में किसी भी प्रकार की विवाद होने की स्थिति में अंतिम निर्णय जिला स्तरीय समिति का मान्य किया जाएगा।
प्रवेश के समय
प्रवेश के समय निम्नानुसार दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा--
- कक्षा 5वी की अंकसूची
- शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जनजाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रवेश के 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराना।
छात्रावास सुविधा
विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधा
प्रवेश नीति में संशोधन
उपरोक्त प्रवेश नीति में आवश्यकतानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय समिति के संचालक मंडल द्वारा संशोधन किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment