![]() |
चेतनारायण कश्यप |
एक शिक्षक अगर ठान ले।कि कुछ करना है तो निश्चित रूप।से सफलता हासिल होगी जिस तरह आज सरकारी शिक्षा के प्रति लोगो की अवधारणा बदल रही है और शैक्षणिक नवाचार और ईमानदार प्रयासो से रंग ला रही है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर छात्रों की सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता हेतु एक प्रयास कॅरियर मार्गदर्शन अभिप्रेरणा कार्यक्रम की शुरुआत की इसके तहत प्रयास किया कि छात्रों की अभिव्यक्ति और उनको कॅरियर के प्रति जागरूक किया जाय विद्यालय में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उल्लेखनीय प्रयास किया गया इसके तहत प्रेरणा क्लास सफ्ताहन्त आयोजित किया जाने लगा और इसके जरिये अतिथि व्यख्यान सहित समसामयिक विषयो पर आयोजन किया जाने लगा और छात्रों को बेहतर ज्ञान की अभिवृद्धि होने लगी जिले में विद्यालय की छवि रचनात्मक गतिविधियों के लिये जानने लगे स्वछता मतदाता जागरूकता रैली युवा क्लब की गतिविधियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र भाग लेने लगे इन प्रयासों से व्यख्याता को 2018 में में द टीचर एप्प में इनकी कहानी प्रकाशित हुई, जिले स्तर के विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मानित किया गया 2019 में आदर्श संस्कार शाला उत्तरप्रदेश द्वारा आदर्श शिक्षा रत्न से नवाजा गया !जांजगीर चांपा के अकलतरा में छतीसगढ़ गौरव अलंकरण से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के हाथों सम्मानित हुए इस वर्ष अमेरिकी समाजिक संस्था सत्यमेवजयते यूएसए ने उन्हें शैक्षणिक सलाहकार नियुक्त हुये और भारत मे सरकारी स्कूलों के 6वी से 8वी तक स्पेलिंग बी परीक्षा में अपना योगदान दिया
शानदार सर जी
ReplyDeleteChetnarayan kashyap ji aap ke kary shiksha jagat ke liye bahut prerk shiddh ho rahe hain aur hote rahenge.
DeleteBahut bahut Badhai aur Shubhkamnaye.