-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - विद्यालय विकास के लिए योजनाबद्ध तरीकों से सामुदायिक सहभागिता के साथ कार्य करने वाले शिक्षक LOKNATH SAHU

नाम लोकनाथ साहू
पद सहायक शिक्षक
शाला प्राथमिक शाला तुलसी
विकास खंड आरंग
जिला रायपुर छत्तीसगढ़
 🏫एक प्रयास ऐसा भी मेरे एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एक पहल🌅
मेरे विद्यालय का नाम शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी है जब मैं शाला में स्थानांतरण के पश्चात आया तो शाला में बहुत से मूलभूत सुविधाओं के साथ अनेक क्षेत्र में पिछड़े हुए थेl जैसे शाला में उपस्थिति, नामांकन, सफाई एवं स्वच्छता, मध्यान भोजन ,सांस्कृतिक क्षेत्र, बच्चों में आर्थिक समस्या ,उनके लिए टाई बेल्ट विद्यालय के दीवारों का आकर्षक ना होना l चार दीवाली बाउंड्री वाल मैदानों की समतलीकरण, बागवानी ,आधुनिक तकनीकी शिक्षा से दूर , पालकों में उदासीनता स्कूल तथा गांव में स्वच्छता के क्षेत्र में पिछड़े हुए l
🚑मेरे एक प्रयास🚑
 100% उपस्थिति एवं नामांकन हेतु 
बच्चे शाला के मुख्यधारा में आ जाए इसके लिए पालकों का सम्मेलन ,गांव में मुनादी, माता उन्मुखीकरण, एसएमसी बैठक ,युवा साथियों के साथ घर-घर चलो अभियान, पालक-बालक मोबाइल संपर्क अभियान तथा राष्ट्रीय त्योहार में शिक्षा के महत्व नामक नाटक का मंचन चौक चौराहों में स्वयं के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से पालको एवं बालकों को  संबोधन शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराना ,रैली निकालना |
शाला की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वार्षिक योजनाबद्घ तरीके कुछ करने की लालसा सबसे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बच्चों के लिए टाई बेल्ट बैग के लिए प्रयास
विद्यालय के हर बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास करे यह हमारा प्रयास रहा लेकिन विद्यालय स्तर पर होने वाली आयोजनों के लिए  शाला प्रबंधन समिति के साथ-साथ पालकों की बैठक रखा और उन्हें बताया कि विद्यालय के बच्चे हमारे राष्ट्रीय त्योहार पर अपना कला का प्रदर्शन वेशभूषा के साथ नहीं करते इसके लिए हमने स्वयं राशि की घोषणा करके पालकों को प्रेरित किया और यथायोग्य राशि की मांग की और स्थाई रूप से बच्चों के लिए वेशभूषा साज सज्जा क्रय किए l ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चों की इच्छा होती है कि हम भी निजी स्कूलों की तरह टाई ,बेल्ट, बैग के साथ स्कूल आए इन्हीं भावनाओं को पूरा करने के लिए हमने एक प्रयास किया और विद्यालय में राष्ट्रीय त्यौहार में प्राप्त ईनाम, स्व सहायतासमूह एवं स्वयं के राशि  से बच्चों के टाई ,बेल्ट क्रय किए।

🏝️ दीवालों को आकर्षक बनाने का प्रयास🗺️
हमारे शाला के दीवाल आकर्षक रंग रोगन पेंट करने लायक नहीं है  l अत: इसके लिए मैंने प्रत्येक बच्चों के कक्षा के अनुरूप फ्लैक्स बनवायाl यह एक पहल 
🔦सफाई ,स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सहभागिता📻 
एक कदम स्वच्छता की ओर विद्यालय के साथ-साथ गांव में स्वच्छता की पहल हो इसके लिए गांव पढ़े-लिखे युवा साथियों ,गांव की मितानिन, कोटवार, प्रेरक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सफाई कर्मी, शिक्षक को जोड़कर वास क्लब बनाया उन्हें सफाई स्वच्छता का ट्रेनिंग देकर सफाई स्वच्छता का महत्व बताएं। ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता हेतु पहल किया गया।
🔍ग्राम समुदाय एवं ग्राम प्रमुख से सहयोग🔍
पेयजल हेतु टंकी , मुत्रालय ,शौचालय सोक्ता, चार दीवाली , बागवानी, मैदान समतलीकरण , विद्यालय हेतु गेट , बाल चौपाल के लिए ग्राम सभा की बैठक में जाकर अपने विद्यालय समस्याओं को अवगत करा कर निर्माण 
🪂शिक्षा में नवाचार🪂
वर्तमान में बच्चों को अधिक से अधिक ज्ञान की प्राप्ति हो वह अपने ज्ञान का उपयोग अपने जीवन में कर सके इनके लिए कुछ हटकर शिक्षा प्रदान करना और स्वयं का प्रयोग करना जरूरी होता है इसके लिए हमने पिछले 1 वर्षों से पालक बालक व्हाट्सएप ग्रुप जिसके माध्यम से बच्चों की उपलब्धि प्रगति अन्य क्षेत्रों में निहित अवधारणाओं को साझा एवं सीधे पालकों से चर्चा परिचर्चा कर विद्यालय गतिविधियो में जोड़कर उनसे सुझाव एवं चर्चा तथा अन्य पालकों को प्रेरित करने बच्चों की पढ़ाई उनकी प्रगति सफलता तथा बच्चों की उपलब्धियों में पालकों की सम्मान के वीडियो, फोटोस तथा अन्य जानकारियों आदान प्रदान हेतु यह ग्रुप का निर्माण किया हैlइस ग्रुप में सरपंच ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समूह ,रसोईया, सफाई कर्मी, शिक्षक, मितानिन आदि सदस्यों को जोड़कर समाजिक सहभागिता का एक प्रयास किया है। यह ग्रुप वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई का एक अच्छा माध्यम है l
💼उपचारात्मक शिक्षण💼
कबाड़ से जुगाड़ पुराने कागज के गत्ते प्लास्टिक के डिब्बे छोटे बच्चों के दूध नापने के डिब्बे पाइप आदि  के माध्यम से सहायक शिक्षण सामग्री के निर्माण, स्वयं करके देखो ,बच्चों की मन की बातें लिखना ,पढ़ना,गीत ,कविता अभिनय, नाटक आदि के माध्यम से शिक्षा  प्रार्थना में प्रश्नोत्तरी चुटकुले ज्ञानवर्धक बातों का समावेश।
💫शाला की उपलब्धियां💫
आज की स्थिति में शाला ड्रॉपआउट स्कूल है। 98% उपस्थिति 100% परीक्षाफल ।
प्रत्येक के लिए टाई ,बेल्ट , बैग के साथ विद्यालय आते हैं।
बच्चों के लिए आकर्षक मनभावन शैक्षिक बाउंड्री वाल व दीवाल  ,भयमुक्त वातावरण में विद्यालय प्रवेश ,2018संस्कृतिक क्षेत्र में किए प्रयास के माध्यम से  विद्यालय के बच्चे जिला स्तर पर अपने कला का प्रदर्शन , 2019 जिला स्तरीय व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता  वाद-विवाद, भाषण क्विज मैं हमारे विद्यालय के बच्चे जिला स्तर पर  चयनित प्रथम स्थान प्राप्त ।2020 ऑनलाइन चित्रकला देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के बच्चे प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
हर वर्ष विद्यालय के बच्चे अन्य बच्चों से प्रेरित होकर हमेशा आगे बढ़ने की ललक विद्यालय के बच्चों में हमेशा बनी रहती है।

📝स्वयं के दक्षता  एवं उपलब्धियां📝
 स्वयं की दक्षता के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं अन्य नवाचारी गतिविधियां PLC समूह से जुड़ा हुआ हूं Iसाथ में द टीचर ऐप के माध्यम से 66 से अधिक कोर्स एवं सर्टिफिकेट चाल्क लिट में 7 से अधिक course एल एल एफ course  सर्टिफिकेट न्यूपा द्वारा school management and leadership course 
द टीचर ऐप में फरवरी के फुर्तीले शिक्षक में मेरा नाम, संपर्क बैठक 4 सर्टिफिकेट
2007 में गणित एवं विज्ञान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान 2018 में नवाचार शिक्षा से सम्मान
2018 साहू समाज कोरासी क्षेत्र में सम्मान

















No comments:

Post a Comment