विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में समुदाय का महत्वपूर्ण भूमिका होता है । समुदाय से आने वाले पालक व अभिभावकों को जागरूक करना तथा विकास के महत्वपूर्ण आयामों को सुचारू रूप से जोड़कर निर्वहन करने में श्रीमती श्वेता सोनी जी का सतत् सहयोग रहा है बिना माता-पिता की बालिका कुमारी कांति को अपनाकर माता स्वरूप देखभाल करना जीवन पर्यंत पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाना एक मिसाल कायम किए हुए हैं।

26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह में नवाचारी शिक्षक के रूप में माननीय अध्यक्ष आदिवासी सरगुजा प्राधिकरण विधायक बैकुंठपुर व जिला कलेक्टर महोदय कोरिया के द्वारा सम्मानित किया गया है ।
प्रिंट रिच वातावरण -विद्यालय के अहाता में विभिन्न प्रकार के छात्रों के पढ़ने योग्य विषय वस्तु का सुंदर पंक्तियों से विद्यालय को सुसज्जित किए हैं । विद्यालय की रंगाई पुताई आकर्षक और विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय प्रतीकों का चित्रण वाह्य और अंतह् दीवारों पर किया गया है ।



Congratulations mam
ReplyDelete