-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - सिनेमा वाले बाबू के नाम से चर्चित,श्रवणबाधित बच्चों को सांकेतिक भाषा में पढ़ाने वाले शिक्षक ASHOK LODHI

 

अशोक लोधी 

सहायक शिक्षक एल.बी.

शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी 

संकुल सारा विकासखंड बैकुंठपुर कोरिया

मोबाइल नंबर 9926656899

कोरिया जिले के एक ऐसे ही समर्पित शिक्षक जो लगातार अपने दायित्वों की निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे है अपने छात्रो के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध शिक्षक ने कोरोना वैश्विक महामारी में जिला स्तर के ऑनलाइन क्लास में पूर्ण सहभागिता निभा रहे है साथ वैकिल्पक शिक्षा के साथ सिनेमा वाले बाबू की अवधारणा पर अपने मोटरसाइकिल में एलईडी टीवी को लेकर चलते है छात्रो को मोहल्ला क्लास में इसके माध्यम से पढ़ाते है, और उनके स्कूल में जिले में प्राथमिक स्तर पर वार्षिकोत्सव आयोजन करने वाले स्कूलों में प्रथम है। 

    इन्होंने छात्रों की शिक्षा के लिए प्राथमिकता से निम्नलिखित कार्य करें

  1. बच्चों का सर्वांगीण विकास करना

2. बालक पालक शिक्षक और माताओं को जागरूक करना 

3.ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल के तहत सुसज्जित करना

4.विद्यार्थियों को किसी भी विषय वस्तु पर तात्कालिक भाषण देने के लिए प्रेरित करना

5.शिक्षक के द्वारा विशेष ओलंपिक भारत का कोचिंग का कोर्स गुजरात, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के द्वारा कोर्स करने के पश्चात छात्रों को खेल प्रस्तावोंियो का कोचिंग देना जैसे वालीबाल, फुटबॉल, बोची बॉल, एथलीट आदि।

5. सीडब्ल्यूएसएन के क्षेत्र में शिक्षक द्वारा 3 महीने का कोर्स करने के पश्चात श्रवण बाधित बच्चों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से शिक्षा देना और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को प्रशिक्षण देना जैसे होम बेस्ड एजुकेशन आदि। 

                        

6. स्मार्ट प्रोजेक्टर और स्मार्ट टीवी के माध्यम से स्मार्ट क्लास प्रारंभ

7. विद्यालय में प्रत्येक शौचालय इकाई में रनिंग वाटर उपलब्ध कराया जाता है

8. विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समर्सिबल पंप अनुदान प्राप्त है और मंच समुदाय के सहयोग से बनाए गए हैं

9. विद्यालय में मध्यान भोजन वाशबेसिन समुदाय के सहयोग से पाइप फिटिंग कराएगा

10. पढ़ई तुहर दुआर के तहत जिले में संकुल और स्कूल निरंतर ऑनलाइन क्लास , मोहल्लों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रतिदिन एक घंटा लाउडस्पीकर क्लास, हल्ला क्लास का आयोजन। एवं सिनेमा वाले बाबू के द्वारा मोहल्लों और चौराहों में वीडियो दिखाकर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़े रखना। 

              

14. बच्चों को संगीत कला और नृत्य कला का निशुल्क व प्रशिक्षण

15. छात्रों को व्यायाम और योग प्रशिक्षण

16 .. राष्ट्रपति दत्तक पुत्र पंडो जाति के बच्चों को विद्यालय और ग्राम पंचायत मे शैक्षिक वातावरण का माहौल पैदा करना

17. द टीचर एप 47 ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्टिफिकेट अर्जित और चॉकलेट आदि से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त 

18. मुस्कान पुस्तकालय सुसज्जित और उसका नियमित उपयोग करना

19  स्वयं के खर्चे से विद्यालय को लाउडस्पीकर का प्रदान करना उसका नियमित उपयोग 










No comments:

Post a Comment