-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

विद्यालय द्वारा PFMS के माध्यम से राशि आहरण कैसे करें?

विद्यालय द्वारा PFMS के माध्यम से राशि आहरण कैसे करें?


 निम्नलिखित चरण का पालन करना होगा--
  1.  जिले से प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड से PFMS को Login करें।  
  2.  PFMS में जाकर दो आईडी बनाना है 1. डाटा अपलोडर 2. डाटा अप्रोवर 
  3.  डाटा अपलोडर से Login  करके जिसे राशि दी जानी है उसे वेंडर अथवा बेनेफिसरी के रूप में जोड़ना। 
  4.  डाटा अपलोडर  से देयक  का भुगतान बनाना। 
  5.  डाटा अप्रोवर  के माध्यम से बने हुए भुगतान को अप्रूव करना है। 
  6.  प्राप्त PPA को दो-हस्ताक्षरित कर बैंक को भेजा जाना है। 

PFMS को लॉगिन कैसे करें?

PFMS का URL -- https://www.pfms.nic.in/
 Login  को क्लिक करें। 
Login  को क्लिक करें।  जिले से प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड को यहां अंकित करें और Login  बटन को क्लिक करें। 

PFMS में जाकर डाटा अपलोडर / डाटा अप्रोवर आईडी कैसे बनाएं?

Login करने के बाद  Masters  -- Users  -- Manage  : इसमें जाकर पूर्व में बने यूजर को देखा जा सकता है यदि पूर्व से डाटा अपलोडर / डाटा अप्रोवर  नहीं बना है तो 
Masters  -- Users  -- Add New  : इसमें जाकर नया यूजर  बनाएंगे। 
डाटा अपलोडर / डाटा अप्रोवर को चयन करें--


नीचे  दिए गए फॉर्म की प्रविष्टि को पूर्ण कर सबमिट करें--
  1. फॉर्म की प्रविष्टि करने के बाद आपके दिए गए मेल में इस यूजर का पासवर्ड प्राप्त होगा। 
  2. जिसका उपयोग कर PFMS को लॉगिन करें। 
  3.  प्रथम बार लोगिन करने पर पासवर्ड बदलने हेतु विकल्प आएगा जिसका उपयोग करके पासवर्ड बदल लेवे । 
  4.  इस प्रकार डाटा अपलोडर  एवं डाटा अप्रोवर  को बना लेवे। 
  5.  डाटा अपलोडर द्वारा समस्त देयक भुगतान  का PPA बनाया जाएगा। 
  6.  डाटा अप्रोवर द्वारा समस्त देयक भुगतान  का PPA का जांच कर उसे सत्यापित किया जाएगा। 

डाटा अपलोडर से वेंडर अथवा बेनेफिसरी को कैसे जोड़े?

 डाटा अपलोडर को Login  करें। 
 Masters---Vendors---Add New 

 बेनिफिसरी -- यदि समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत किसी विद्यार्थी को लाभान्वित करना है तो उसे बेनिफिसरी के रूप में पंजीकृत करेंगे।  शेष सभी प्रकार के देयक हेतु  वेंडर में पंजीयन करना होगा। 

वेंडर के प्रकार:- 

  1. Personal   -  सभी कर्मचारियों के वेतन हेतु, किसी व्यक्ति के नाम से प्राप्त देयक भुगतान हेतु। 
  2. Commercial - किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिए जाने वाले देयक के भुगतान हेतु। 
  3. Institutional -  किसी शासकीय कार्यालय के देयक का भुगतान हेतु इसमें पंजीयन करें। 
  4. NGO - किसी भी प्रकार की स्व-सहायता समूह के देयक भुगतान हेतु इसमें पंजीयन करें। 
आवश्यक प्रविष्टि : - वेंडर का नाम,PAN नं., यदि कोई व्यावसायिक संस्था है तो - GST, पता, बैंक का नाम,बैंक खाता नंबर 

डाटा अपलोडर वेंडर अथवा बेनीफिसरी  को देयक भुगतान करना 

डाटा अपलोडर से लॉगिन करके - Expenditure  में Add New - ओपन हुए फॉर्म की प्रविष्टि करें। 

 फॉर्म की प्रविष्टि हेतु निम्नलिखित Step  का पालन करें --

Submit  बटन का उपयोग करके आगे जाए 

पीडीएफ़ फॉर्मेट 

3 comments: