-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - (1) महामहिम राष्ट्रपति श्री ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की ओर से शुभकामनाएँ प्राप्त शिक्षक Kamal Kishor Tamrakar

- :: संक्षिप्त परिचय :: -
नाम :: -, कमलकिशोर ताम्रकार
पिता का नाम :: -, श्री जोगेंद्र लाल ताम्रकार
माता का नाम :: -, श्रीमति हेमवती ताम्रकार
जन्मतिथि, :: --- 18/04/1975
शैक्षणिक योग्यता,
 बीएए, एमएए (हिंदी साहित्य), डीएड, बीएड।
स्कूल नेतृत्व और प्रबंधन। NCSL.NIEPA,
PRATHAM, शुरुआती स्तर का पाठ्यक्रम,
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस
शिक्षक ऐप 66 पाठ्यक्रम।
श्लोकित 05 कोर्स।
संपर्क संस्थापक ऑनलाइन पाठ्यक्रम।
imd1, 06 पाठ्यक्रम ऑनलाइन।
पद, :: ---  शिक्षक
पदस्थ संस्थान, :: -शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरीजोर

उपलब्धिया, :: ---

(1) महामहिम राष्ट्रपति श्री ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की ओर से शुभकामनाएँ दिनांक 03/11/2004
(२) माननीय अध्यक्ष महोदय
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की ओर से शुभकामनाएँ दिनांक 07/03/2006
(3) प्रशस्ति पत्र 
जन संपर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से शुभकामनाएँ सन् 2008
(4)। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान 2017
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन।
(५) अखिल भारतीय बाल, युवा और वरिष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन और सम्मान समारोह २००४ नई दिल्ली द्वारा युवा प्रतिभा सम्मान दिनांक 09/04/2004

(६) साहित्य सेवा सम्मान, हिमाचल और हिन्दुस्तान पत्रिका देहरादून दिनांक ०१/०१/२००५

(() मुंशी प्रेमचंद और साहित्य अलंकरण २००५, ऋतभरा साहित्य मंच कुम्हारी दुर्ग छत्तीसगढ़।

(8) स्व.सुरिंदर कौर स्मृति सम्मान, विन्ध्यवासिनी जन कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली दिनांक 13/05/2007

(९) काव्य श्री सम्मान २००६, राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान अल्मोड़ा उत्तांराचंल दिनांक ०५/०६/२००६

(10) स्वच्छता सिपाही सम्मान, विश्व शौचालय दिवस दिनांक 19/11/2016
ग्राम पंचायत अमलीपदर जिला गरियाबंद छ.ग.

(११) पर्यावरण मित्र सम्मान, पवितरकाम संस्थान मैनपुर दिनांक 15/08/2005

(12) ब्रांड एंबेसडर,
सेन्ट्रल आई मोबाईल यूनिट मेडिकल कालेज रायपुर छत्तीसगढ़।

(13)। पुस्तक प्रकाशन
, बाल काव्य संग्रह नन्हे मुन्ने सेनानी

(14)। लघु शोध, 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले मे एचआईवी जागरूकता एक अध्ययन

निवास का पता :: ----, 
ग्राम पंचायत अमलीपदर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ पिन 493891

मोबाईल नं 6265386432
वाट्सअप नं 8815150076
ईमेल, tamrakarkamal9@gmail.com

किसी भी तरह से स्कूल में योगदान करने के लिए समुदाय, माता पिता, पूर्व छात्र आदि को प्रोत्साहन करने के लिए शिक्षक द्वारा किए गए कार्य :: ---
श्री कमलकिशोर ताम्रकार के द्वारा सामुदायिक सहभागिता के द्वारा विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए जन प्रतिनिधित्व, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, पालक संघ, पूर्व छात्रों को प्रेरित करके भौतिक संसाधन के साथ साथ शैक्षणिक सामग्री निर्माण तक का कार्य सम्पन्न करते है।
जैसे,
(1) सामुदायिक सहभागिता से स्कूल संचालन हेतु झोपड़ी का निर्माण

(2) जन प्रतिनिधि और जन सहयोग से प्रशिक्षण में भोजन व्यवस्था

(3) छात्रों के माता-पिता और पूर्व छात्रों से विद्यालय के लिए भौतिक वस्तुओं का दान उदाहरण, पंखा, कुर्सी व अन्य सामान आदि

नामांकन बढ़ाने और ड्रापआउट को कम करने के लिए शिक्षक द्वारा किया गया प्रयास: -;

प्रतिवर्ष सर्वे करके नामांकन बढाना, अप्रवेशी और शाला त्यागी बच्चों को शाला में पुनः लाने के लिए माता पिता और छात्रों को विश्वास मे लेकर समझाना, इनके द्वारा नहीं मानने पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक संघ के सदस्य और जनप्रतिनिधियों आदि की सहयोग से स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन के साथ, पूरे दिन व पूरे समय, शाला में बच्चों का ठहराव के लिए जबरदस्त उपाय करने का कौशल जानते हैं।

विद्यालय में सांस्कृतिक व खेलकूद, स्वास्थ्य परिक्षण, पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम, योग शिक्षा, और विभिन्न प्रकार की जयंती का आयोजन और बाल मेला, बाल के अध्ययन आदि के माध्यम से पाठ्येतर और पाठ सहगामी गतिविधियों का संचालन किया जाता है।
इन गतिविधियों का प्रभाव: - ये सभी कार्यक्रम का प्रभाव छात्रों के साथ साथ पालकों को भी प्रभावित करता है। सभी को गतिविधियों में बढ़ चढ कर सहभागिता करनेाने का अवसर के साथ ही विस्तृत ज्ञान मिलता है। जो वर्तमान, व भविष्य में लाभदायक होता है।

शिक्षक नियमित रूप से इन सेवा प्रशिक्षण में भाग लेते हैं। जिसके लिए नियुक्त किया गया है।
प्रशिक्षण लेने के साथ ही प्रशिक्षण देने का कार्य अर्थात मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी विशेष पहचान बनायी है।
बेस्ट आफ मास्टर ट्रेनर का अवार्ड मिला है।

मास्टर ट्रेनर BRG ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप
सेवाकालिन प्रशिक्षण, कबाड से जुगाड़, दिव्यांग प्रशिक्षण, आरटीई ट्रेनिग, बीएजी ट्रेनिग

DRG डिस्ट्रिक रिसोर्स ग्रूप
सामुदायिक सहभागिता माइक्रो प्लानिंग
सतत् व्यापक मूल्यांकन CCE
MGML

शिक्षण के बेहतर प्रभाव के लिए शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकार के द्वारा नित नए प्रयोग जैसे गीत, संगीत, खेलकूद, अंताक्षरी, नाटक, प्रदर्शन, कहानी, माडल प्रदर्शन, कडड से जुगाड़, शून्य अभिनय मे अभिनव आदि के द्वारा शिक्षण गतिविधियों में उचित शैक्षिक वातावरण। उपागमों का उपयोग और बाल सहभागिता से शैक्षिक सामग्री का निर्माण के कारण शैक्षणिक परिदृश्य आनंददायी और रूचि पूर्ण बनाते हैं।

तकनीकी शिक्षा का उपयोग के अन्तर्गत स्मार्ट टीवी, का उपयोग कर विभिन्न शैक्षणिक उपकरण, जैसे, शिक्षक ऐप, चालक्लिट ऐप, बोलो ऐप। संपर्क Foudection संपर्क दीदी, और यू ट्यूब, आदि के माध्यम से जानकारी व ज्ञान को और अधिक बेहतर समझ के लिए उपयोग करते हैं।]

नवाचार
A. प्रश्न निर्माण की गतिविधि
B. बच्चों के लिए, बच्चों के लिए

कवि व साहित्यकार कमलकिशोर ताम्रकार शिक्षक व अनुकूल विचारक भी जिनके लेख राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर मे विभिन्न पत्र व समाचार पत्र मे प्रकाशित हुआ है। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में बढने को मिलता है सामाजिक मुद्दा, राजनीतिक, स्वतंत्र विचार, अकादमिक लेख, पर्यावरण संबंधी लेख और कविताएं आदि।
महामहिम अध्यक्ष और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा शुभकामनाएं आदि के साथ ही छत्तीसगढ़ जन संपर्क विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
































1 comment:

  1. बहुत बहुत शुक्रिया और हृदय तल से आभार

    ReplyDelete