-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - बच्चों को लोक नृत्य कथक नृत्य विशेष तौर पर पंथी नृत्य सिखा कर उच्च स्तर तक ले जाने वाली नृत्यांगना शिक्षिका ANJUM SHEKH

नाम श्रीमती अंजुम शेख 
पद शिक्षक 
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुंडा 
धरसीवा रायपुर
मोबाइल नंबर 76928 27788 
शिक्षा को रोचक प्रभावी और मनोरंजक बनाकर पाठ्यवस्तु का रोल प्ले वीडियो, ऑडियो, पीपीटी, चित्रों के माध्यम से स्मार्ट क्लास बनाकर पढ़ाने वाली शिक्षिका, अभिनय व रोलप्ले की क्वीन, खेल खेल में शिक्षा प्रदान करती है ।
 शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय गतिविधियां- 
एससीईआरटी में बनाए हुए रोल प्ले और वीडियो को शामिल किया गया है।
 बुल्टू के बोल ऐप में बनाए हुए बहुत से ऑडियो शामिल है।
 राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर में किए जा रहे कार्य वीडियो, ऑडियो बनाने का कार्य, जिला रिसोर्स ग्रुप की सदस्य, एस एल ए पेपर सेट एवं पाठ्यवस्तु निर्माण का कार्य, रुब्रिक्स एवं एल ओ एस का कार्य, एस एल ए 19-20 के रुब्रिक्स, 
 नवाचार अंग्रेजी शिक्षण को सरल रोचक बनाने हेतु मेरे द्वारा बहुत से नवाचार किए गए हैं इसी वर्ष 10 नए नवाचार बनाए गए


 class anywhere, skill development, consumer awareness, posumpa word game, posumpa sentence, let's PLAR (play learn and read), search alphabet, word train, make new words, related word game आदि। ऑनलाइन क्लास में नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाते हुए, समुदाय से सहभागिता का समाज को जागरूक करने एवं समाज के साथ बेहतर संबंध बनाने हेतु किए गए कार्य,  साक्षर भारत मिशन में जिला समन्वयक के रूप में आवासीय परिसर रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए जनप्रतिनिधियों और महिलाओं को साक्षरता का महत्व बताते हुए जागरूक किया गया। 


पूरे जिले में एक साथ वृक्षारोपण कराया गया जिसके लिए लिटिल हेल्प एंड रेडियो द्वारा सम्मानित किया गया।
 इस प्रकार पर्यावरण सुरक्षा हेतु समाज को जागरूक किया गया। सजग पीएलसी की सदस्य बनकर समुदाय को शिक्षा से जोड़ने हेतु सेतु का निर्माण कर रही।
 ऑनलाइन देश भक्ति, गीत, कविता प्रतियोगिता करवाई गई, पुस्तक वाचन प्रतियोगिता अभियान के तहत मास्क वितरण किया गया। उनका सम्मान किया गया कला व साहित्य अकादमी के जिला प्रभारी बनी।
 कविता वाचन कार्यक्रम संचालन प्रकार के लेख लिखकर समाज में साहित्य का प्रचार प्रसार किया।
 जिसके लिए सम्मानित किया गया रेडियो कविताएं प्रसारित की गई व  सम्मानित किया गया।
 विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लिखित कविताओं का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस लिखित कविताओं का वाचन अजीज प्रेम जी फाउंडेशन के कार्यक्रम में किया गया। 
नवोदय क्रांति आज के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कविता वाचन क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया इस प्रोजेक्ट में भी समाज को जागरूक करने हेतु सहायता प्रदान की गई।
 स्वच्छ भारत मिशन एवं कृमि मुक्ति दिवस में सक्रिय सहभागिता दी गई।
 बच्चों को लोक नृत्य कथक नृत्य विशेष तौर पर पंथी नृत्य सिखा कर ब्लॉक से जिला स्तर तक ले जाना।
 गीत कविता भाषण  सिखाना। बच्चों को समस्त प्रकार के खेल विशेषकर खो-खो कबड्डी गेड़ी सिखाना और ब्लॉक स्तर तक ले जाना।  बचत बैंक योजना खोलकर बचत करना सिखाया गया।  आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता पढ़ने में की गई और शाला त्यागी को रोकने हेतु बालकों से संपर्क किया गया। शाला में भौतिक संसाधनों जैसे मुरूम पटवाना रिंग करवाना  कार्य किए गए। बाल कैबिनेट का गठन कर के बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का प्रचार प्रसार किया गया


 मास्टर ट्रेनर के रूप में किए गए कार्य लक्ष्य भेद ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वारा 500 से ज्यादा शिक्षकों को टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई और सभी स्तर के बच्चों को एन ए एस स्तर तक लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।राज्य स्तर पर जीवन विज्ञान प्रशिक्षण लेकर जिला स्तर पर दिया गया। माता उन्मुखीकरण के तहत माताओं को शालाओं से जोड़ा गया। एसएसए सीखना सिखाना प्रशिक्षण जेंडर गैप निखार विकलांग बच्चों की समेकित शिक्षा आदि का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया।
 उपलब्धियां- नवोदय क्रांति द्वारा, अरविंदो सोसायटी द्वारा, इग्नू सिटी, अजीज प्रेमजी, साक्षर भारत मिशन द्वारा, कला एवं साहित्य अकादमी द्वारा पांच छह बार सम्मानित किया गया। तुझे सलाम में जिला स्तर पर चयनित












No comments:

Post a Comment