-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - SMT PRAMILA DEWANGAN कोविड-19 महामारी के दौरान निरंतर ऑनलाइन कक्षा लेने और बच्चों को बीमारी के लक्षण,सुरक्षा और बचाव बताने वाली शिक्षिका

 Smt PRAMILA dewangan 

p/s sirsa khurd

  Black durg

 district -durg (CG)

MO no -9755689740

कोविड-19 महामारी के दौरान मेरे द्वारा निरंतर ऑनलाइन कक्षा ली जा रही है जिसमें खास बात यह है कि बच्चों को कोरोना वाइरस  से होने वाले लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी जाती है जिसका लाभ शिक्षक बच्चे व विद्यार्थी सभी ले रहे हैं तथा सभी विषयों में कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है बच्चे भी इसी तर्ज पर होमवर्क भेज रहे हैं विषयों के अतिरिक्त जनरल नॉलेज स्वच्छता व त्यौहार के संबंध में भी जानकारी दी जाती है लॉकडाउन के बाद जिन बच्चों ने सबसे अधिक होमवर्क वह सर्वाधिक क्लास में अपनी उपस्थिति दी है उन बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा इसके अलावा जो बच्चे ऑनलाइन क्लास में नहीं जुड़ पा रहे थे उन बच्चों के लिए हमने अपने शिक्षक साथियों के साथ चार जगह अलग-अलग भवन में मोहल्ला क्लास लगाया गया जिसमें करीब 70 80 बच्चे रोज लाभान्वित हुए हैं पारी पारी से हमारे शिक्षक साथी रोज निरीक्षण करते एवं मेरे द्वारा सभी बच्चों को   मास्क वितरण किया गया एवं वालंटियर रोको अध्ययन सामग्री भी वितरण किया गया गांव के सरपंच महोदय के द्वारा समय-समय पर मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया और हमारे प्रयास को सराहा गया






स्कूल को म्यूजिक सिस्टम दान करते हुए





1 comment: