-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - मिस्ड कॉल करो बहन जी के पास,हर समस्या का है हल उनके पास SUNILA FRANKLIN

*परिचय*

1.नाम- श्रीमती सुनीला फ्रेंकलिन

2.पति का नाम- श्री सुबोध फ्रेंकलिन

3.जन्मतिथि- 14/09/1974

4.पद-सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला कचना,धरसींवा रायपुर

5.निवास का पता-आदर्श चौक अपना दुकान के पास राजा तलाब रायपुर(छ.ग.)

पिन कोड- 492001

6.मोबाईल- 9753225963

7.प्रकाशित पुस्तकें- विभिन्न वेब पोर्टल,अखबार व साहित्यिक पत्रिका में रचना  प्रकाशन

*सामाजिक सरोकार*

मेरे द्वारा शिक्षक होने के नाते समाज के साथ सम्बन्ध बनाने की भरसक प्रयास किया जाता है जो निम्नलिखित है-

माता उन्मुखीकरण

शिक्षक पालक बैठक

SMC बैठकें

पालक सम्पर्क

ग्राम सभा

आनंद मेला

महिला दिवस आयोजन

विभिन्न जागरूकता रैली एवम सभा के द्वारा जैसे स्वच्छता रैली,जल जागरूकता रैली,मतदाता जागरूकता, खसरा रूबेला हेतु रैली,शाला प्रवेश उत्सव हेतु सम्पर्क एवम रैली,पठन कौशल हेतु रैली। आदि के माध्यम से  समाजिक सरोकार करते हैं।


*सर्वांगीण विकास*-------बच्चों के सर्वांगीण विकास जैसे शारिरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक, सृजनात्मक विकास के लिए मेरे द्वारा विभिन्न प्रयास किया जाता है---

*शाला में योग,व्यायाम, खेलकूद ,स्वच्छता ,स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन कर शारिरिक विकास पर ध्यान दिया जाता है।

*समर कैम्प का आयोजन मेरे द्वारा 4 सालो से किया जा रहा है जो बच्चों के सृजनात्मक, रचनात्मक विकास में मददगार रहा।

*नैतिक विकास हेतु मातृ पितृ पूजन दिवस,बसंत पंचमी,शाला में गणेश बैठना,संस्कार के लिए कार्यशाला आयोजित करना आदि।

*वाट्सएप्प ग्रुप में ऑनलाइन पढ़ाई-वर्तमान में एक माह से मैं बच्चो ले साथ वाटसअप ग्रुप में जुड़ कर मनोरंजनात्मक तरीके से पढ़ाई लिखाई में जुड़ी हूँ,तथा ग्रुप से ही बच्चों एवम पालक को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हूँ।

*कम्प्यूटर समर्थित क्लास-अपने घर के पुराने कम्प्यूटर को शाला में ले जाकर मैं बच्चो को उसे पढ़ाई करती हूं।आने वाले सत्र के लिए एलईडी की व्यवस्था हो गई है,तब स्मार्ट क्लास शुरू होगा।

*उपचारात्मक शिक्षण

*बाल केबिनेट का निर्माण

*रंगोली,मेहंदी,राखी निर्माण का आयोजन।

*भौतिक संसाधन की व्यवस्था*---

        मेरे द्वारा,पालक,जनसमुदाय, जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर शाला के विकास के लिए विभिन्न भौतिक संसाधन जुटाने में सफलता मिली जैसे-साउंड सिस्टम, हाँथ धोने के लिए फ्लेटफॉर्म का निर्माण, बाउंड्रीवाल को ऊंचा करवाया, क्यारी निर्माण, कुर्सी, पंखा, गिलास,आईना, नेलकटर, टाई, बेल्ट,जूता मोजा।

*शिक्षक साथियों को मार्गदर्शन*--

       मेरे द्वारा व्यक्ति गत एवम पीएलसी समूह के MT होने के द्वारा शिक्षक साथियों को प्रेरित एवम मार्गदर्शन दिया जाता है जैसे-TLM निर्माण में,पेडागाजी समझाने में,कार्ययोजना बनाने में,विभिन्न ऑनलाइन कोर्स करने में शिक्षक साथियों को मोटिवेट एवम प्रेरित किया जाता है।

*स्वयं की क्षमता एवम दक्षता विकास*

समय के साथ साथ मैं अपने स्वयं के क्षमता एवम दक्षता विकास के लिए सदैव तत्पर रहती हूँ जिसके लिए मैं विभिन्न कोर्स,प्रशिक्षण, ट्रेनिंग, सेमिनार एवम संगोष्ठी में स्वप्रेरित होकर भाग लेती हूँ।

* दी टीचर ऐप * से मैंने 14 सर्टिफिकेट कोर्स किए हैं, जिससे मुझे मेरे शिक्षण कार्य मे मिला

* चाकलिट ऐप * -से 6 कोर्स किए गए, बाल दुर्व्यवहार, यौन शोषण, गुड़ टच, बेड टच ये सब की जानकारी हुई जिसे बच्चों को समझाने में लाभ मिला।

* लैग्वेज ऑफ लर्निंग फाउंडेशन * समझना हुआ पढना कोर्स किया और पूर्व भाषा शिक्षण पाठ्यक्रम वर्तमान में जारी किया गया है।

* न्यूपा - स्कूल लीडरशिप एवम मैनेजमेंट कोर्स किया।

* क्रियात्मक अनुसंधान * डाइट के मार्गदर्शन में किया गया।

* राष्ट्रीय संगोष्ठी * -भोपाल, दिल्ली, कुरुक्षेत्र में शामिल।

* विभाग द्वारा आयोजित ट्रेंनिग सीसीई, सीसीआरटी, टीएलएम, लर्निंग आउटकम, लोककला आदि में भाग लेने का एक विज्ञापन हुआ।

* सम्मान / सम्मान- * शिक्षा के क्षेत्र *

1.उच्च शिक्षक सम्मान जिला प्रशासन कलेक्टर 2020 तक

2.मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान 2018 जिला शिक्षा अधिकारी एवम जिला प्रशासन द्वारा

3.उत्कृष्ट नवाचारी एवम शिक्षक सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी 2017 तक

4.अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवार्ड 2016

5.सावित्री बाई फुले, नेशनल फेलोशिप सम्मान दिल्ली 2017

6.शिक्षा मार्तंड सम्मान 2019 दिल्ली

7.अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मैत्री सम्मान जयपुर 2020

* समाज सेवा के क्षेत्र में *

1.मदर टेरेसा सेवा श्री सम्मान 2011

2.मिनी माता की महिला सशक्तीकरण सम्मान 2014

3.नारी सशक्तीकरण सम्मान 2018

4.प्रेरणा अवार्ड 2019 मुम्बई

5.जागरूक भारतीय अवार्ड 2019 दिल्ली

6.महात्मा ज्योति बा फुले सम्मान 2010

*पर्यावरण के लिए सम्मान*

1ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा 2017

2अखिल भारतीय पर्यावरणीय विमर्श सम्मान देहरादून 2020

   

           *श्रीमती सुनीला फ्रेंकलिन*

     *शासकीय प्राथमिक शाला कचना*धरसींवा*






















































 

No comments:

Post a Comment