-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

GSM TEACHER - बच्चों को ऐसी प्रेरणा दें जिससे वे अपने जीविकोपार्जन के लिए बेहतर कार्य कर सकें एवं दूसरों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित कर सके- RAMESHWAR PRASAD DHANKAR

नाम - रामेश्वर प्रसाद धनकर 
पद -शिक्षक 
संस्था - शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी 
संकुल -कर्री
विकास खंड -पोड़ीउपरोड़ा 
जिला -कोरबा 
मो.न. 9770683412
🙏शिक्षक का व्यवहार एवम् कार्य शैली ऐसा हो कि हरेक बच्चा उनसे प्रेरणा लें।🙏

मै प्रसाद धनकर 5 जुलाई सन 2010 से शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी मैं सेवा दे रहा हूं। मेरा मानना है कि शिक्षक का व्यक्तित्व एवं कार्यशैली ऐसा हो जिसे देखकर बच्चे प्रेरणा ले सकें।

गांव के जन समुदाय में जन जागरण कर अंधविश्वास एवं रीति-रिवाजों को दूर करते हुए नवीन समाज का गठन करना मेरा उद्देश्य रहा है। नए युग में नई बातों की शुरुआत कर हम बच्चों को 21वी सदी के लिए तैयार कर सकते हैं।

बच्चों को हम ऐसी प्रेरणा दें जिससे वे अपने जीविकोपार्जन के लिए बेहतर कार्य कर सकें एवं दूसरों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित कर सके।

मैंने डाइट कोरबा में प्राचार्य श्री प्रसाद सर एवं उप प्राचार्य श्रीमती लकड़ा मैम द्वारा कही बातों को हमेशा याद रखता हूं कि -

एक साधारण शिक्षक पढ़ाता है।
श्रेष्ठ शिक्षक प्रदर्शन करता है।
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक प्रेरित करता है।

उन्हीं के आदर्शों पर चलकर बेहतर करने का मेरे प्रयास आज भी जारी है।
क्योंकि कहा गया है कि -

कोशिश कर हल निकलेगा, 
आज नहीं तो कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा सध, मरुस्थल से भी जल निकलेगा। मेहनत कर पौधों को पानी दे, बंजर जमीन में भी फल निकलेगा।
 ताकत जुटा हिम्मत को आग दे,
 फौलाद जैसा  बल निकलेगा। जिंदा रख दिल में उम्मीदों को, गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा।
 कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की,
 जो है थमा थमा चल निकलेगा।
जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़।
🙏🙏🌹🌹🌹















No comments:

Post a Comment