-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

अखिल भारतीय ई -चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता की प्रविष्ठियां आमंत्रित-प्रविष्ठियां 20सितंबर की शाम 6:00बजे तक



प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 

♾️♾️♾️♾️♾️♾️

🃏अखिल भारतीय ई -चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता की प्रविष्ठियां आमंत्रित📝

➖➖➖➖➖➖

हिंदी दिवस के अवसर पर उदघोष:शिक्षा का नया सवेरा के तत्वाधान में शिक्षकों के लिये ई-चित्रकला /स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

🔹प्रविष्ठियां 20सितंबर की शाम 6:00बजे तक आमंत्रित हैं।

🔹स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।

🔹प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

🔹प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-

1. उन्होंने प्रविष्ठि की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।

2. उनकीं प्रविष्टियां ए-4साईज पर मौलिक हो तथा स्लोगन आकर्षक हो तथा अधिकतम 20 शब्दों का हो।

3. उनकी प्रविष्टियां किसी अन्य पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

🔹चित्र/स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।इनके सिंगल व सैल्फी फोटो ही गूगल फार्म में अपलोड करे।

🔹समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र मेल पर प्रेषित किया जायेगा।

♾️♾️♾️♾️♾️♾️

-गूगल लिंक-

https://docs.google.com/forms/d/16Vibsv5yXOBoQsyYpqi8bDZqKI3JAiYSujgJkBYH_Gc/edit?chromeless=1


➖➖➖➖➖➖➖

संपर्क सूत्र :-

📲9927238207

9058080895

7452835107

8650228899

9927819234

7898885210

7999649709

9416968999


-उद्घोष के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी से अपडेट रहने के लिये उदघोष :शिक्षा का नया सवेरा पेज को लाईक तथा शेयर करे।-

नोट:-

-ई-चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता के गूगल फार्म में प्रविष्ठियां भी हिंदी में ही दर्ज करें।-




No comments:

Post a Comment