📚 नवाचारी गतिविधियाँ ग्रुप 📚
📕 शीर्षक:-- फोनेटिक वर्ड कैलेंडर बनाना एवं उसका प्रतिदिन अभ्यास।
📙 उद्देश्य:-- बच्चों में इंग्लिश का पठन कौशल विकास करना।
📕 सामग्री:-- पुराना कैलेंडर, ड्राइंग शीट, स्केच पेन।
📗 सम्बंधित कक्षा/स्तर:--
प्राथमिक (कक्षा 1 से 5)
📕 सम्बंधित पाठ/विषय:--English
📕 क्रिया/गतिविधि:-- चित्र अनुसार एवं वीडियो के अनुसार समान उच्चारण वाले फोनेटिक वर्ड को ड्राइंग शीट और पुराने कैलेंडर पर उतार लेते हैं यह ध्यान रखते हैं कि a e I o u सभी वावेल्स का फोनेटिक वर्ल्ड का संधारण कैलेंडर में हो
👇
📗 लाभ:--
1. बच्चे इंग्लिश का प्रोनॉन्सिएशन आसानी से सीखते हैं।
2.बच्चों में इंग्लिश के प्रति रुझान बढ़ता है।
📙 मेरा अनुभव:-- प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए यह रुचिकर रहा। बच्चें न केवल इस गतिविधि में रुचि लेते हैं बल्कि उनका पठन कौशल भी बढ़ता है।
📘 विशेष:-- इससे बच्चो को रूचिकर शिक्षा मिलती हैं।
📌📌 नवाचारक/शिक्षक/शिक्षिका का पूरा परिचय
👇
नाम:-- एलन साहू
पद:-- सहायक शिक्षक
शाला:-- शास. प्राथ. शाला बघिमा
वि.खं.:-- जशपुर
जिला:-- जशपुर
राज्य:-- छत्तीसगढ़
🙏
📚 प्रसारण स्त्रोत ---
नवाचारी गतिविधियांwhat sapp & Facebook group
🙏
No comments:
Post a Comment