-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

Breaking News

Random Post

"एक लाइक तो बनता है।"- शून्य निवेश पर आकर्षक राखी बनाओं - एक नवाचार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए

 


राखी बनाओं प्रतियोगिता के विजेता बच्चे
"एक लाइक तो बनता है।"- आपका सुझाव मेरे लिए ऊर्जा संचार कर एक टॉनिक की तरह काम करेगा।
शून्य निवेश पर आकर्षक राखी बनाओं - एक नवाचार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 

नवाचारी शिक्षक - विजय कुमार साहू
पद  - सहायक शिक्षक
शाला- शासकीय प्राथमिक शाला पिरदा (कोरासी), संकुल केन्द्र- तुलसी,
विकासखंड- आरंग, जिला -रायपुर

1 comment:

  1. आदरणीय सर आपका यह स्तंभ "एक लाइक तो बनता है"। अत्यंत प्रेरणादाई। इसके माध्यम से हमें आदरणीय गुरुजनों के द्वारा किए गए अनेक नवाचार से अवगत होने का एक अच्छा माध्यम है।

    ReplyDelete