-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

बाल केबिनेट गठन, पद एवं कर्तव्य को नये रूप में प्रदर्शन।

📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप📚

📘 शीर्षक:-बाल केबिनेट गठन, पद एवं कर्तव्य को नये रूप में प्रदर्शन।

📙 उद्देश्य :- शाला की समस्त गतिविधियों को अपने कर्तव्य  के साथ सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बच्चो को जिम्मेदारी दी गई हैं।

📗सामग्री :- ड्राइंग सीट, चावल के दाने, रंगीन कागज ,भारत का नक्शा, फेविकोल, बच्चो की फोटो ।

📘 निर्माण विधि :- सर्वप्रथम भारत के  नक्शे को आकृति में काटेंगे फिर चावल के दाने को तीन (केसरिया, सफेद, हरा) रंग करने के बाद नक्शे में लगाएंगे। बच्चो की फोटो चिपकाकर नाम,पद लिखेंगे।

📗 क्रिया/गतिविधि :-
(1) उम्मीवार का चयन किया गया।
(2) चुनाव  कराया गया।
(3) विजयी उम्मीवारों को उनके शाला के प्रति कर्तव्य, जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।
(4) उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए शपथ दिलाई गई।
(5)  सजग रूप से क्रियान्वयन के लिए बधाई दी गई।

📕 लाभ:- बाल केबिनेट के सभी सदस्य जागरूक होकर अपने कर्तव्य , अधिकारों का जिम्मेदारी से उपयोग करते हुए शाला के सभी गतिविधि का सफलतपूर्वक क्रियान्वयन कर रहे हैं।

📙 मेरा अनुभव:- बाल केबिनेट की सहायता से शाला के सभी कार्य बहुत अच्छे से समय अनुसार सफलापूर्वक हो रहे हैं। मेरे बच्चे बेझिझक सभी से चर्चा एवं बातचीत करते हैं।


📌📌 नवाचारी शिक्षक/शिक्षिका का पूरा परिचय
👇
नाम:- श्रीमती शिवांगी पसीने
पद:-सहायक शिक्षक एल बी
शाला:- शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर
संकुल:- छुईखदान
वि. खं. :- छुईखदान
जिला:- राजनांदगांव
राज्य:- छत्तीसगढ़

🙏
📚 प्रसारण स्त्रोत----
नवाचारी गतिविधियां   WhatsApp-Facebook group &YouTube channel
🙏

No comments:

Post a Comment