-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

📚 नवाचारी गतिविधियाँ ग्रुप 📚 


📙 उद्देश्य :-- बाल कैबिनेट चयन के पूरी प्रक्रिया को दर्शाना जिससे चुनाव प्रक्रिया की समझ बनती है। 

📗 सामाग्री:-- चुनाव सम्बन्धित समस्त सामग्री का प्रतिरूप

📗 क्रिया/गतिविधि:--  बाल कैबिनेट चुनाव के लिए निम्न प्रक्रिया को दिखाया गया है--
(1) चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना 
(2) योग्य उम्मीदवार का चयन किया गया ।
(3) चुनाव चिन्ह एवं प्रचार अभियान 
(4) निर्धारित तरीके से चुनाव कराया गया।
(5) मतगणना किया, विजयी हुए उम्मीदवारों के नामो की घोषणा किया गया ।
(6) उम्मीदवारो को शपथ दिलाई गई ।
(7) विभाग का विभाजन किया गया 

📕 लाभ:-- सभी बाल कैबिनेट के सदस्य अपने- अपने कार्य को सफलतापूर्वक किया जा रहा है ।

📙 मेरा अनुभव:-- बाल कैबिनेट में चयनित बच्चों को अपने दायित्व को निर्वाह कर विद्यालय के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। 


📌📌 नवाचारक शिक्षक/ शिक्षिका का पूरा परिचय 
👇
प्रधान पाठक एवं समस्त स्टाफ 
शाला:-- शा. पूर्व मा. विद्यालय हनोदा  
वि.खं.:-- दुर्ग 
जिला:-- दुर्ग 
राज्य:-- छत्तीसगढ़

🙏
📚 प्रसारण स्त्रोत---
नवाचारी गतिविधियाँ whatsapp-Facebook group & YouTube Channel 
🙏

No comments:

Post a Comment