-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

बाल सरंक्षण कार्नर

📚 नवाचारी गतिविधियाँ ग्रुप 📚

📘 शीर्षक:-- बाल सरंक्षण कार्नर

📙 उद्देश्य:-- बच्चो के साथ साथ पालको में जागरूकता लाना ताकि बाल शोषण रोका जा सके।

📗 आवश्यक सामाग्री:-- बाल यौन दुर्व्यवहार की रोकथाम ट्रेनिंग से प्राप्त विभिन्न इमेज ,  जानकारियां का फोटोकॉपी ।

📕 निर्माण विधि:-- ChalkLit app द्वारा बाल यौन दुर्व्यवहार की रोकथाम ट्रेनिंग से प्राप्त विभिन्न इमेज का फोटोकॉपी करा कर शाला की दीवार में चिपकाना ।

📘 क्रिया/गतिविधि:-- इस कार्नर में बाल यौन दुर्व्यवहार से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी एवं POSCO act सम्बन्धित जानकारी को चिपकाया गया है साथ ही समय समय पर इस पर बच्चों एवं पालकों जो जागरूक किया जाता है।

📕 लाभ:-- इससे बच्चो के साथ साथ पालको में जागरूकता आएगी, ताकि ऐसी घटना को होने से पहले रोका जा सके।

📙 मेरा अनुभव :-- बाल यौन शोषण के संबंध में समाज मे जागरूकता लाकर, इस प्रकार की घटना को रोकने का प्रयास किया जा सकता है।

📌📌  नवाचारक शिक्षक/ शिक्षिका का पूरा परिचय
👇
नाम:-- रिंकल बग्गा एवं जनक राम ध्रुव
पद:-- सहा. शिक्षक (LB)
शाला:--  शा प्रा शाला धरमपुर(स)
संकुल:-- तेंदुकोना
वि.खं.:-- बागबाहरा
जिला:-- महासमुंद
राज्य:-- छत्तीसगढ़

🙏
📚 प्रसारण स्त्रोत---
नवाचारी गतिविधियाँ whatsapp-Facebook group & YouTube Channel
🙏

No comments:

Post a Comment