-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

नुक्कड़, हाथों की निशानी एवं एलबम बनाकर नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत



 
📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप 📚

📕 शीर्षक:-- नुक्कड़,  हाथों की निशानी एवं एलबम बनाकर नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत 

📘 लघु नुक्कड़ का लिंक:-- https://youtu.be/27MrRQ-4Ax4

📙 उद्देश्य:-- नवीन और उत्साह पूर्वक तरीके से शाला प्रवेशोत्सव मनाकर नवप्रवेशी बच्चों के विद्यालय में प्रथम दिवस को यादगार बनाना |

📕 सामग्री:--  सफेद ड्राइंग सीट एवं फैब्रिक कलर , फोटोस

📘  क्रिया / गतिविधि:-- शासन के निर्देशानुसार हर विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना होता है। किन्तु हमने इस दिन नव प्रवेशी बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए हमारे विद्यालय में बहुत ही नवीन तरीके से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों के अंगूठे की निशानी से पोस्टर, छठवीं के बच्चों के लिए colours of feather, जिसमें उनकी फोटो लगाई गई है, साथ ही लघु नाटिका के द्वारा पालकों को भी जागरूक किया। 

📕  लाभ -- 
1⃣ बच्चों के प्रथम दिवस यादगार बना जिससे वो विद्यालय के प्रति आकर्षित रहेंगे । 
2⃣ बच्चों के हाथों की निशानी एवं एलबम विद्यालय के लिए खास हो सकती है। 
3⃣ पालकों में भी इस कार्यक्रम कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया 

📘 विशेष -- हमारे स्कूल के नवाचार से प्रभावित होकर कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर हमारी शाला में प्रवेश दिलवाया है इस नवाचार को राष्ट्रीय स्तर के चैनल chalklit पर भी स्थान प्राप्त हुआ है 
📌📌📌📌 नवाचारक शिक्षिका का पूरा परिचय 👇
नाम:--  प्रज्ञा सिंह (शिक्षक) 
शाला:-- शास. पूर्व मा. विद्यालय हनोदा 
संकुल:-- रिसाली 
वि.ख.:-- दुर्ग 
जिला:-- दुर्ग (छ.ग.)

🙏
📚  प्रसारण स्रोत--
नवाचारी गतिविधियां Whatsaap - Facebook group & YouTube Channel
🙏

No comments:

Post a Comment