-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

सफलता की कहानी-अपनी ज़ुबानी, "कोरोना काल के विषम परिस्थिति को पढ़ाई का नया विकल्प संभव है" हरिश्चंद्र जायसवाल

 नव प्रेरणा से प्रेरित नवाचारी शिक्षक



नवाचारी शिक्षक श्री हरीश चंद्र जायसवाल जो कि पाली विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत बोईदा के आश्रित ग्राम सराईपाली में पदस्थ हैं ।उनके द्वारा कोरोना काल के विषम परिस्थिति में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पालको एवं शिक्षाविदों से संपर्क कर वेबेक्स मीटिंग एवं गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जाता रहा था परंतु उसमें आशातित सफलता न मिलने पर मोहल्ला क्लास संचालित करने का प्रस्ताव शाला प्रबंध समिति के पास लेकर पहुंचे और पालकों से संपर्क कर नियमित कक्षा संचालित किये जाने का निर्णय लिया जो कि इतना आसान कार्य नही था फिर भी उनके अथक प्रयास से आसपास के 72 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। 



शिक्षक शाला से बच्चों को जोड़े रखने के लिए नवाचारी गतिविधि, मूर्त शिक्षा प्रणाली, maths kit,मैथ मस्ती, चिम्पल ऐप एवं सरल टी. एल. एम .का प्रयोग करते हुए सरल और सुचारू रूप से हिंदी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण को सरल तरीके से रोचकता के साथ बच्चों के सामने परोसा जा रहा हैं ,जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति आशातित वृद्धि देखने को मिल रही है ।



जो बच्चे मोहल्ला क्लास में नहीं पहुंच पा रहे हैं शिक्षक हरिशचंद्र जायसवाल मोहल्ला क्लास के पश्चात उनके घर जाकर पालकों से संपर्क कर मोहल्ला क्लास में आने हेतु बच्चों एवं पालकों को प्रेरित कर रहे हैं।



 मोहल्ला एवं ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ कक्षा पांचवी के अध्यययन रत छात्र - छात्राओं को प्रतिवर्ष नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अतिरिक्त समय निकालकर एवं व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन टेस्ट नियमित लिया जा रहा है जिससे बच्चों में मानसिक योग्यता, तर्कशक्ति एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है।

 इन कार्यों के बावजूद शिक्षक हरिश चंद्र जायसवाल राज्य, जिला एवं संकुल स्तरीय पीएलसी के सदस्य ,नवाचारी ग्रुप से जुड़कर अपने अनुभवों को साझा करते हैं जिससे अन्य शिक्षक लाभान्वित हो रहे है सांथ ही नवाचारी गतिविधियों से नई-नई गतिविधियां सीखने को एवं अपने अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षक अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं साथ ही शिक्षक द्वारा समय का सदुपयोग करते हुए एल.एल.एफ प्रशिक्षण ,चॉकलेट, द टीचर ऐप और दीक्षा ऐप में ऑनलाइन कोर्स कर अपने स्वयं के ज्ञान एवं कार्य क्षमता में वृद्धि कर रहे हैं ;इसका सीधा फायदा बच्चों को मिल रहा है शिक्षक के जुझारू एवं लगन को देखकर समाज के सदस्य काफी प्रेरित है और उनके इस कार्यों के लिए समाज में एक नई पहचान हैं।उनके द्वारा की जा रही इन विशेष प्रयासों और कार्यों के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।. 

शिक्षक - हरिशचंद्र जायसवाल शाला -प्राथमिक शाला सराईपाली संकुल केंद्र - बोईदा विकासखंड- पाली जिला कोरबा (छ.ग.)

1 comment: