-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

सफलता की कहानी-अपनी ज़ुबानी, "संजीवनी ब्लड ग्रुप रक्तदान करना,25 मीटर कपड़े का मास्क वितरण" महाबीर प्रसाद चंद्रा

 सफलता की कहानी शिक्षक की जुबानी 

मार्च 2020का महीना विश्व पटल पर ऐसा दिन लेकर आया कि जिसकी कल्पना कोई भी मानव ने नहीं किया था ,कोरोना महामारी का आगमन ने संपूर्ण विश्व को झकझोर कर रख दिया ,सारा संसार ठहर सा गया, रोकथाम के लिए सरकारों द्वारा एक के बाद एक कड़े कदम उठाते गए परिणाम स्वरूप लोगों की  जीवन व कार्यशैली में बदलाव के साथ-साथ आपदा को अवसर में बदलते हुए देखा गया जहां एक बड़ा वर्ग परिस्थिति के सामने घुटना टेक दिया तो कुछ लोगों ने परिस्थितियों का सामना करते हुएआपदा को अवसर में बदलकर नया कुछ कर दिखाया था इसी कड़ी में व्याख्याता महाबीर प्रसाद चंद्रा  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा ने इस विकट समय में कोरोना रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे मुहिम का हिस्सा बनकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से लाफा व आस पास के गांवों       जिनमें बनबाँधा पारा, गोदलिहा पारा,लाफा, बरपारा, शंकरनार,नगोई, भादा, दादर, खराबहार, मुढाली,जरमौहा, भण्डारखोल,

चौरासीमुड़ा ,परसापारा में कोरोना जागरूकता अभियान, 25 मीटर कपड़े का मास्क निर्मित कर निशुल्क वितरण, हस्त प्रक्षालन, स्लोगन लेखन , काढ़ा पिलाओ अभियान, फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत योगा ब्यायाम कराकर कोरोना को मात देने में निरंतरता के साथ सहभागिता निभाया, महामारी के कुप्रभाव  के कारण एक ओर जहां स्कूल को बंद रखना पड़ा, शासन की विविध अभियान ,कार्यक्रम को बंद रखना पड़ा, ऐसी विषम  परिस्थितियों में  चंद्रा जी के दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणाम स्वरुप ही जुलाई माह में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन हेतु वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक वन विभाग पाली से प्राप्त पौधा का अपने स्वयं के वाहन से लेकर 350 से अधिक पौधों का वितरण गांव गांव  घूम घूम कर घर में रोपित करने हेतु छात्र छात्राओं,गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों में वितरण किया 

गया ।



ऑनलाइन कक्षा से छात्रों को जोड़ने के लिए गांव-गांव शिक्षक साथियों के साथ सुबह शाम गांव गांव जाकर ऑनलाइन कक्षा से जुड़ने संबंधी बैठक आहूत कर जानकारी दिया गया,  जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे जी का अभिनव सोच से प्रेरित होकर ,संस्था प्रमुख जीपी बंजारे जी का सहयोगात्मक रुख से चंद्रा जी को महामारी कोरोना ने भी नहीं थाम पाया,  छात्र हित को ध्यान में रखते हुए भारतभवन  व  शाला प्रांगण  लाफा में मोहल्ला क्लास का संचालन जारी रखा, साथ ही संस्था प्रमुख से चर्चा उपरांत लाफा के आश्रित गांव  के लिए शिक्षकों को प्रभारी बनाया गया ,परिणाम स्वरूप छात्रों से जुड़ाव, असाइनमेंट लेखन,ऑनलाइन कक्षा संचालन की व्यवस्थित मॉनिटरिंग करने में सीधा प्रभाव हुआ, परिणाम सकारात्मक रहा, इस दरमियान शासन प्रशासन द्वारा आदेशित निर्देशित जयंती, पुण्यतिथि, दिवस, जागरूकता कार्यक्रम व अभियान विशेषकर बेटियों, मातृ शक्तियों ,मितानिनों,महिला सरपंचों,चिकित्सकों ,शिक्षकों का सम्मान ,निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आदि का निरंतरता के साथ गांव ,मोहल्ला, शाला परिसर पर संपादित किया गया। चंद्रा जी ने अपने तीन साथियों के साथ स्वच्छता ही सेवा को चरितार्थ करते हुए शिव की नगरी पाली स्थित 24 एकड़ का नौकोनहिया तालाब में लगातार प्रति दिवस एक घंटा का समय दान कर स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब को स्वच्छ कर डाला। 



शिक्षक की सकारात्मक सोच ,कर्मठता ,दृढ़ इच्छाशक्ति, कुछ कर गुजरने की लालसा ने  छात्र हित ,समाज हित ,देश हित में कुछ कर दिखाया जो इनके सदकर्मों से चरितार्थ हो रहा है, इनका कहना है" हम शिक्षक हैं हम शिक्षा का तस्वीर बदल देंगे ,नन्हे-मुन्ने बच्चों का तकदीर बदल देंगे" चंद्रा जी प्रयास से भूतपूर्व छात्रों के सहयोग से *संजीवनी ब्लड ग्रुप* के माध्यम से अब तक समूह के सदस्यों द्वारा 31बार रक्तदान किया जा चुका है, व रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, चंद्रा जी को  कोरोना महामारी ने भी नहीं रोक पाया है,अपने सेवाकाल में इन्हीं उपलब्धियों के कारण चंद्रा जी को विगत कई वर्षों से शत-प्रतिशत परिणाम देने के लिए ,सीधी बात कार्यक्रम,विषय क्लब प्रभारी, योग शिक्षक का जिलास्तरीय सम्मान, 2020 के लिएशिक्षक अलंकरण सम्मान ,व स्व बिसाहूदास गुरुजन सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं ।

1 comment: