-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

  •  बाल पत्रिका किलोल माह मई 2020 का अंक डाउनलोड करें
    बाल पत्रिका किलोल के सभी अंक डाउनलोड करने या आनलाईन पढ़ने के लिए क्लिक करें - click here किलोल के आगामी…
  • अपना नाम Leaderboard में देखने के लिए
    बधाई उन सभी शिक्षकों को जिन्होंने अपना प्रशिक्षण 09 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक पूर्ण कर लिया है| अपना नाम…
  • सफलता की कहानी - अपनी ज़ुबानी,
     मेरी सफलता की कहानी                मनुष्य के लिए कठिनाइयों…
  • GSM TEACHER -  विद्यालय में प्रिंटरिच वातावरण से बच्चो के लिए आकर्षक बनाने वाली शिक्षिका JAYA MISHRA
    कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के आदर्श ग्राम बुढ़ार में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका श्रीमती जया मिश्रा पदस्थ…
  • विकास के सिपाही 2019
    पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें अगर आप भी अपने बारे में कुछ भेजना चाहते हैं तो 9977234838 में…

  • राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर क्विज में भाग लेकर सर्टिफिकेट…
  • Today's Quiz #009 STORY QUIZ 26/09/2020  आज का सवाल प्रश्नोत्तरी में शामिल होकर पाएँ सर्टिफिकेट
    Online Quiz WhatsApp Groupसर्टिफिकेट के लिए 80% जरूरी हैभाग्यशाली 100 लोगों को सर्टिफिकेट Gmail पर तुरंत…
  • जनवरी के जांबाज शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई हो
    जनवरी, 2020 के जाँबाज़ शिक्षक हैं : झारखंड से Bishwajit Ghosh Angad Kumar Pandey Vijay Kumar…

Today Quiz#010 DAUGHTER'S DAY - क्विज मे भाग लेकर 10 आसान सवालों के जवाब देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

Happy Daughter's Day

मेरे घर आई एक नन्ही परी,
थी मां की आंखें आंसू भरी।

क्यों रोती है,इस खुशी के पल में,
सोच रहीं हूं ना दुखी हो कल में।

बेटी हूं, दर्द का अहसास बड़ा है,
हर गली चौराहे, शैतान खड़ा है।

ना डर,बेटी लक्ष्मी,दुर्गा,काली है,
शैतानी का मर्दन करने वाली है।

पापा की दुलारी, मां की पहचान बनेगी।
पढ़ लिख कर, सपनों की उड़ान भरेगी।

किरण,कल्पना,सोनिया,सानिया,
मैरी कॉम, बछेंद्री पाल बनेगी।
मदर टेरेसा बनकर प्रतिभा,
इंदिरा जैसी महान बनेगी।

आज खुशी का दिन है,
घर में लक्ष्मी आई है।
बेटा बेटी एक समान,
बांटें सबको मिठाई है।

कोमल दिल नाजुक काया,
मधु सा मीठा इसके गाल है।
सूर्य चमक चेहरे पर छाया,
चंद्र छटा घिरी इसके बाल है।

मन के भय को दूर करो,
क्यों इतनी चिंता गहराई है।
बेटी  इज्जत है कूल की,
बेटी होती एक दिन पराई है।
*दिलकेश मधुकर*
क्विज में भाग लेने के लिए नीचे दिये click here को टच करें।
सर्टिफिकेट 80% आने पर व्हात्सप्प में दिया जाएगा।
80% आने पर नाम लिखकर 9977234838 पर व्हात्सप्प करें
 


8 comments:

  1. बेटियां है टी संसार है

    ReplyDelete
  2. बेटियां है टी संसार है

    ReplyDelete
  3. बेटियां बहुत प्यारी होती है

    ReplyDelete
  4. बेटी से ही परिवार पूरा होता है

    ReplyDelete