-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

  • TODAY QUIZ - 28/10/2020, #033 हमारे चारों ओर के परिवर्तन, आसान सवालों के जवाब और जानकारी के साथ पाये सर्टिफिकेट
    सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के लिएक्विज में शामिल होने के लिए  
  • सत्र 2021-22 के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल में Ambiguity वेरीफाई और Send to DEO का ऑप्शन
     आसानी से स्कॉलरशिप कम्पलीट कर सकते हैं ।अधिक जानकारी हेतु हेल्प वीडियो👇👇नवीन विद्यार्थी का पंजीयन…
  • Online Quiz#009 जल, आनलाईन क्लास में पाएं सर्टिफिकेट
     सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए 50% जरूरी है।सर्टिफिकेट Gmail पर मिलेगा।क्या आप cgschool.in में पंजीकृत…
  • GSM TEACHER - प्रति शनिवार बच्चों को फलों का वितरण करने और कोरबा जिले के पहले डिजिटल स्कूल के शिक्षक AJAY KASHYAP
    अजय कुमार कश्यप सहायक शिक्षक पंचायत शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव संकुल जामबहार विकासखंड…
  • शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर उनके जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी
    सर्टिफिकेट Gmail पर आयेगासर्टिफिकेट के लिए 80% आवश्यक है।  Loading…
  • नुक्कड़,  हाथों की निशानी एवं एलबम बनाकर नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत
      📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप 📚 📕 शीर्षक:-- नुक्कड़,  हाथों की निशानी एवं एलबम बनाकर…
  • Ekosh/salary की online अपडेट जानकारी देखने के लिए
    Click here पासवर्ड कर्मचारी कोड साथ जन्मतिथि का छ: अंक लिखें जैसे- xxxxxxxxxxxddmmyy

  • राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर क्विज में भाग लेकर सर्टिफिकेट…

Today Quiz#010 DAUGHTER'S DAY - क्विज मे भाग लेकर 10 आसान सवालों के जवाब देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

Happy Daughter's Day

मेरे घर आई एक नन्ही परी,
थी मां की आंखें आंसू भरी।

क्यों रोती है,इस खुशी के पल में,
सोच रहीं हूं ना दुखी हो कल में।

बेटी हूं, दर्द का अहसास बड़ा है,
हर गली चौराहे, शैतान खड़ा है।

ना डर,बेटी लक्ष्मी,दुर्गा,काली है,
शैतानी का मर्दन करने वाली है।

पापा की दुलारी, मां की पहचान बनेगी।
पढ़ लिख कर, सपनों की उड़ान भरेगी।

किरण,कल्पना,सोनिया,सानिया,
मैरी कॉम, बछेंद्री पाल बनेगी।
मदर टेरेसा बनकर प्रतिभा,
इंदिरा जैसी महान बनेगी।

आज खुशी का दिन है,
घर में लक्ष्मी आई है।
बेटा बेटी एक समान,
बांटें सबको मिठाई है।

कोमल दिल नाजुक काया,
मधु सा मीठा इसके गाल है।
सूर्य चमक चेहरे पर छाया,
चंद्र छटा घिरी इसके बाल है।

मन के भय को दूर करो,
क्यों इतनी चिंता गहराई है।
बेटी  इज्जत है कूल की,
बेटी होती एक दिन पराई है।
*दिलकेश मधुकर*
क्विज में भाग लेने के लिए नीचे दिये click here को टच करें।
सर्टिफिकेट 80% आने पर व्हात्सप्प में दिया जाएगा।
80% आने पर नाम लिखकर 9977234838 पर व्हात्सप्प करें
 


8 comments:

  1. बेटियां है टी संसार है

    ReplyDelete
  2. बेटियां है टी संसार है

    ReplyDelete
  3. बेटियां बहुत प्यारी होती है

    ReplyDelete
  4. बेटी से ही परिवार पूरा होता है

    ReplyDelete