-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

Today Quiz#010 DAUGHTER'S DAY - क्विज मे भाग लेकर 10 आसान सवालों के जवाब देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

Happy Daughter's Day

मेरे घर आई एक नन्ही परी,
थी मां की आंखें आंसू भरी।

क्यों रोती है,इस खुशी के पल में,
सोच रहीं हूं ना दुखी हो कल में।

बेटी हूं, दर्द का अहसास बड़ा है,
हर गली चौराहे, शैतान खड़ा है।

ना डर,बेटी लक्ष्मी,दुर्गा,काली है,
शैतानी का मर्दन करने वाली है।

पापा की दुलारी, मां की पहचान बनेगी।
पढ़ लिख कर, सपनों की उड़ान भरेगी।

किरण,कल्पना,सोनिया,सानिया,
मैरी कॉम, बछेंद्री पाल बनेगी।
मदर टेरेसा बनकर प्रतिभा,
इंदिरा जैसी महान बनेगी।

आज खुशी का दिन है,
घर में लक्ष्मी आई है।
बेटा बेटी एक समान,
बांटें सबको मिठाई है।

कोमल दिल नाजुक काया,
मधु सा मीठा इसके गाल है।
सूर्य चमक चेहरे पर छाया,
चंद्र छटा घिरी इसके बाल है।

मन के भय को दूर करो,
क्यों इतनी चिंता गहराई है।
बेटी  इज्जत है कूल की,
बेटी होती एक दिन पराई है।
*दिलकेश मधुकर*
क्विज में भाग लेने के लिए नीचे दिये click here को टच करें।
सर्टिफिकेट 80% आने पर व्हात्सप्प में दिया जाएगा।
80% आने पर नाम लिखकर 9977234838 पर व्हात्सप्प करें
 


8 comments:

  1. बेटियां है टी संसार है

    ReplyDelete
  2. बेटियां है टी संसार है

    ReplyDelete
  3. बेटियां बहुत प्यारी होती है

    ReplyDelete
  4. बेटी से ही परिवार पूरा होता है

    ReplyDelete