📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप 📚
📕 शीर्षक:-- नव प्रवेशी बच्चों का पूर्व छात्रों के हारबेलियम फाईल भेंट कर स्वागत
📙 उद्देश्य:-- नवीन और उत्साह पूर्वक तरीके से शाला प्रवेशोत्सव मनाकर नवप्रवेशी बच्चों के विद्यालय में प्रथम दिवस को यादगार बनाना |
📕 सामग्री:-- सम्बंधित हारबेलियम फाईल
📘 क्रिया / गतिविधि:-- शासन के निर्देशानुसार हर विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना होता है। किन्तु हमने इस दिन नव प्रवेशी बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए हमारे माध्यमिक शाला आदर्श नगर सीतापुर में शाला प्रवेश उत्सव विशेष ढंग से मनाया गया. शाला के पुराने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई हारबेलियम फाइल जिसमें विभिन्न पौधे व पेड़ों की जड़ ,फूल ,बीज,पत्तियों से संबंधित फाइल नवीन बच्चों को प्रदान की गई .जिसे देखकर नए बच्चे भी उस फाइल को तैयार कर सकें और बच्चों को नई फाइल बनाने में सुविधा हो सके. सभी बच्चे नई फाइल को देखकर बहुत हर्षित थे.और उन्होंने बीजों, फूलों, जड़ों व पत्तियों का संग्रहण शुरू कर दिया ।
📕 लाभ --
1⃣ बच्चों को प्रथम दिवस विज्ञान का बहुत ही उपयोगी सामान प्राप्त यादगार बना जिससे वो विद्यालय के प्रति आकर्षित रहेंगे ।
2⃣ उक्त फाईल से वो अपनी पढ़ाई तात्कालिक रूप से प्रारंभ कर सकते हैं।
3⃣ पालकों में भी इस कार्यक्रम कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया ।
📌📌📌📌 नवाचारक शिक्षक/शिक्षिका का पूरा परिचय 👇
नाम:-- स्नेहलता वर्मा (टोप्पो)
पद:-- शिक्षक
शाला:-- शास. पूर्व मा. विद्यालय आदर्श नगर
वि.ख.:-- सीतापुर
जिला:-- सरगुजा (छ.ग.)
🙏
📚 प्रसारण स्रोत--
नवाचारी गतिविधियां Whatsaap - Facebook group & YouTube Channel
🙏
No comments:
Post a Comment