-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

नव प्रवेशी बच्चों का छत्तीसगढ़ियाँ पगड़ी पहनाकर स्वागत

📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप 📚

📕 शीर्षक:-- नव प्रवेशी बच्चों का छत्तीसगढ़ियाँ पगड़ी पहनाकर स्वागत 

📙 उद्देश्य:-- नवीन और उत्साह पूर्वक तरीके से शाला प्रवेशोत्सव मनाकर नवप्रवेशी बच्चों के विद्यालय में प्रथम दिवस को यादगार बनाना |

📕 सामग्री:--  पगड़ी हेतु कपड़ा 

📘  क्रिया / गतिविधि:-- शासन के निर्देशानुसार हर विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना होता है। किन्तु हमने इस दिन नव प्रवेशी बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए हमारे PS & MS विद्यालय में संयुक्त रूप से कक्षा-पहली एवं छठवीं के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत पुस्तक, गणवेश भेंट सहित छत्तीसगढ़ियाँ पगड़ी पहनाकर किया गया ।

📕  लाभ -- 
1⃣ बच्चों के प्रथम दिवस यादगार बना जिससे वो विद्यालय के प्रति आकर्षित रहेंगे । 
2⃣ पगड़ी से वो छत्तीसगढ़ी संस्कृति को भी जान पायेंगे। 
3⃣ पालकों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया । 


📌📌📌📌 नवाचारक शिक्षक/शिक्षिका का पूरा परिचय 👇 
समस्त स्टाफ
शाला:-- शास. प्राथमिक एवं पूर्व मा. विद्यालय लालपुरकला
वि.ख.:-- लोरमी 
जिला:-- मुंगेली (छ.ग.)

🙏
📚 प्रसारण स्रोत--
नवाचारी गतिविधियां Whatsaap - Facebook group & YouTube Channel
🙏 

No comments:

Post a Comment