-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

बच्चों में अभिनय क्षमता का विकास/ईश्वर चंद्र साहू


📚 नवाचारी गतिविधियां ग्रुप📚

📘 शीर्षक:--बच्चों में अभिनय क्षमता का विकास

📙 उद्देश्य :- एकांकी को बच्चों के अभिनय द्वारा समझाना।

📗कक्षा - 4थी (इंसाफ)

📗 क्रिया/गतिविधि :- कक्षा के कुछ बच्चों के द्वारा एकांकी को तैयार कर पूरी कक्षा के सामने प्रस्तुत करना।या पूरे बच्चों को इस एकांकी में शामिल कर उनसे अभिनय कराया जा सकता है।

📕 लाभ:- बच्चों को इस पाठ को समझने में आसानी हुई और साथ ही एकांकी का अर्थ भी उन्हें स्पष्ट हो गया ।

📙 मेरा अनुभव:- गतिविधि के माध्यम से बच्चे स्वयं करके सीखते हैं और पाठ के प्रति उनमें रुचि जागृत होती है।


📌📌 नवाचारी शिक्षक/शिक्षिका का पूरा परिचय
👇
नाम:- ईश्वर चंद्र साहू
पद:-  सहायक शिक्षक
शाला:- शासकीय प्राथमिक शाला टाकमुंडा
जिला:- जशपुर
राज्य:- छत्तीसगढ़

🙏
📚 प्रसारण स्त्रोत----
नवाचारी गतिविधियां   WhatsApp-Facebook group &YouTube channel
🙏

No comments:

Post a Comment