-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

गद्यांश 43 ओजोन परत की सुरक्षा

 

ओजोन एक गैस होती है। यह गैस ऑक्सीजन का ही एक रूप है। इस गैस की एक मोटी परत हमारे वायुमंडल में स्थित है। ओजोन की परत हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सूर्य का प्रकाश जब पृथ्वी पर आता है, तो ओजोन परत प्रकाश में उपस्थित घातक पराबैगनी किरणों को सोख लेती है और पृथ्वी तक ये किरणें नहीं पहुंच पाती। यदि ओजोन परत पराबैगनी किरणों को ना सोखे और ये किरणें पृथ्वी पर आ जाए, तो अनेक गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो सकती है, जैसे- त्वचा का कैंसर, अंधापन आदि। आज हमारी लापरवाही से ओजोन में एक छेद हो गया है, जो बढ़ता ही जा रहा है। इस छेद का कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन नामक रसायनिक पदार्थ है। यह पदार्थ एयर कंडीशनर, फ्रीज, दूध को ठंडा करने वाले बड़ी-बड़ी डेयरियों में उपस्थित यंत्रों में होता है। हमें ओजोन परत को बचाए रखने के लिए इन यंत्रों का कम से कम उपयोग करना चाहिए। यदि हमने ओजोन परत की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया, तो वह नष्ट हो जाएगी। उसके नष्ट होने से पृथ्वी से जीवन के समाप्त होने का खतरा है।

Question of

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

No comments:

Post a Comment