हाथी की सबसे अनोखी चीज उसकी सूँड है। यह उसे पेड़ के तने के चारों ओर लपेटकर पेड़ को जड़ से उखाड़ सकता है। माता हथिनी अपनी सूंड का उपयोग करती है तो वह अपनी सूंड से धूल उठाकर फूँक से अपनी पीठ पर बिखेर देती है। मौसम गर्म होने पर वह इसका उपयोग फुहारा-स्नान के लिए करती है। काम करते समय इससे भारी लट्ठा उठाकर उसे दूर ले जाती है। हाथी की सूंड मांसपेशियों का पुंज है, किंतु यह बहुत कोमल भी है। लड़ाई के समय, हाथी अपनी सूंड को मोड़ कर एक तरफ हटा लेता है। कुछ लोग सोचते हैं कि जैसे हम किसी नली से पानी पीते हैं, हाथी भी वैसे ही अपनी सूंड का उपयोग पानी सुड़कने के लिए करता है। यह असत्य है कि वह अपनी सूँड में पानी लेकर पानी को अपने मुंह में उड़ेल देता है।
Question 1 of 5
हाथी पानी पीता है
No comments:
Post a Comment