-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

गद्यांश 32 हाथी की सबसे अनोखी चीज सूँड

 हाथी की सबसे अनोखी चीज उसकी सूँड है। यह उसे पेड़ के तने के चारों ओर लपेटकर पेड़ को जड़ से उखाड़ सकता है। माता हथिनी अपनी सूंड का उपयोग करती है तो वह अपनी सूंड से धूल उठाकर फूँक से अपनी पीठ पर बिखेर देती है। मौसम गर्म होने पर वह इसका उपयोग फुहारा-स्नान के लिए करती है। काम करते समय इससे भारी लट्ठा उठाकर उसे दूर ले जाती है। हाथी की सूंड मांसपेशियों का पुंज है, किंतु यह बहुत कोमल भी है। लड़ाई के समय, हाथी अपनी सूंड को मोड़ कर एक तरफ हटा लेता है। कुछ लोग सोचते हैं कि जैसे हम किसी नली से पानी पीते हैं, हाथी भी वैसे ही अपनी सूंड का उपयोग पानी सुड़कने के लिए करता है। यह असत्य है कि वह अपनी सूँड में पानी लेकर पानी को अपने मुंह में उड़ेल देता है।

Question 1 of 5

हाथी पानी पीता है
पानी छिड़कने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करके
अपने मुंह में पानी डालने के लिए अपने सूँड का उपयोग करके
नली के रूप में अपनी मुंह का उपयोग करके
पानी चूसने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करके

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

No comments:

Post a Comment