-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

गद्यांश 13 चींटियों की दुनिया

 चीटियां दुनिया की सबसे प्रबल कीटों में गिनी जाती है। उन्हें कभी न थकने वाली, सहयोगी और स्वामी भक्त माना जाता है। भारत के कुछ भागों में यह विश्वास है कि अगर कोई चीटियों को कुछ खिलाता है, तो संपन्न हो जाता है। लोग प्रातः काल चीटियों की बस्तियों के निकट शक्कर रख देते हैं जिसे दान का ऐसा कार्य माना जाता है जिससे उनका भाग्य सौभाग्यशाली बना रहे। अमेरिका के आदिवासी विश्वास करते हैं कि मनुष्यों ने चीटियों से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने सर्दियों में खाने के लिए गर्मियों में भोजन संग्रह कर लेना उनसे सीखा। चीटियों ने हमें सिखाया कि कैसे गर्मियों में ठंडे रहे और सर्दियों में गर्म। हमने चाहे सीखी हो या नहीं, चीटियों ने हमें शांति और सहयोग का पाठ पढ़ाया है।

Question of

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

No comments:

Post a Comment