चीटियां दुनिया की सबसे प्रबल कीटों में गिनी जाती है। उन्हें कभी न थकने वाली, सहयोगी और स्वामी भक्त माना जाता है। भारत के कुछ भागों में यह विश्वास है कि अगर कोई चीटियों को कुछ खिलाता है, तो संपन्न हो जाता है। लोग प्रातः काल चीटियों की बस्तियों के निकट शक्कर रख देते हैं जिसे दान का ऐसा कार्य माना जाता है जिससे उनका भाग्य सौभाग्यशाली बना रहे। अमेरिका के आदिवासी विश्वास करते हैं कि मनुष्यों ने चीटियों से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने सर्दियों में खाने के लिए गर्मियों में भोजन संग्रह कर लेना उनसे सीखा। चीटियों ने हमें सिखाया कि कैसे गर्मियों में ठंडे रहे और सर्दियों में गर्म। हमने चाहे सीखी हो या नहीं, चीटियों ने हमें शांति और सहयोग का पाठ पढ़ाया है।
Question 1 of 5
संपन्न शब्द का अर्थ है
No comments:
Post a Comment