भारत एक विशाल देश हैं जिसमें प्रचुर वन्य जीवन हैं।यहाँ बाघ,शेर,हाथी,राइनों सभी प्रकार की मछलियाँ और सुंदर विदेशी पक्षी मिलते हैं।दुख की बात है कि प्रत्येक वर्ष हम पशुओं को खो रहे हैं।लालची लोग पशुओं को उनकी हड्डियों,खालों और अन्य अंगों के लिए मारते हैं और उन वस्तुओं को ऊंचे दामों पर बेचते हैं।अनेक कम्पनियाँ जहरीले रसायनों को उन नदियों मेन बहने देती हैं जिनमें पशु पानी पीने आते हैं। साथ ही वृक्षों को काटकर हम वन्य क्षेत्र को घटा रहे हैं जो उनका प्राकृतिक घर होता है।यदि हमने यह नहीं रोका,तो हम अपने पृथ्वी ग्रह के परिस्थितिकी-तंत्र को क्षति पहुंचाएंगे।हमें अपनी मूल्यवान विरासत कि रक्षा करने के लिए सभी प्रयत्न करने चाहिए।
Question 1 of 5
यदि हमने यह नहीं रोका - यहाँ यह शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
No comments:
Post a Comment