एक समय एक गधा जंगल में रहता था।उसे एक दिन एक शेर की खाल मिली।उसने उसे पहन लिया और गर्व से जंगल में भागने लगा।जब पशुओं ने उसे देखा, तो डर से भागने लगे।उन सबने सोचा कि गधा सचमुच ही शेर है।एक दिन इस गधे को एक लोमड़ी मिली।लोमड़ी भी डरी और भाग गई।गधा अन्य पशुओं की प्रतिक्रियाएँ देखकर इतना खुश हुआ कि वह चुप न रह सका।वह अपने नए वेश को भूल गया और रेंकने लगा।ज्योहि लोमड़ी ने उसका रेंकना सुना,वह उलटा लौट आई।सभी पशु अब समझ गए कि वह शेर नहीं है,बल्कि शेर कि खाल में गधा है।गधा अपनी जान बचाने भागा।
Question 1 of 5
गधा कहाँ रहता था?
No comments:
Post a Comment