-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

गदयांश - 02 शेर कि खाल में गधा

 एक समय एक गधा जंगल में रहता था।उसे एक दिन एक शेर की खाल मिली।उसने उसे पहन लिया और गर्व से जंगल में भागने लगा।जब पशुओं ने उसे देखा, तो डर से भागने लगे।उन सबने सोचा कि गधा सचमुच ही शेर है।एक दिन इस गधे को एक लोमड़ी मिली।लोमड़ी भी डरी और भाग गई।गधा अन्य पशुओं की प्रतिक्रियाएँ देखकर इतना खुश हुआ कि वह चुप न रह सका।वह अपने नए वेश को भूल गया और रेंकने लगा।ज्योहि लोमड़ी ने उसका रेंकना सुना,वह उलटा लौट आई।सभी पशु अब समझ गए कि वह शेर नहीं है,बल्कि शेर कि खाल में गधा है।गधा अपनी जान बचाने भागा।

Question 1 of 5

गधा कहाँ रहता था?
अस्तबल में
जंगल में
फॉर्महाउस में
गाँव में

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

No comments:

Post a Comment