रेड क्रॉस की स्थापना को सौ वर्ष से भी ऊपर हो गए है । 1859 ई. मे इटली सोलफ़रीनों की लड़ाई मे ड्यूरेंट नमक एक स्विट्जरलैण्ड निवासी बैंकर को इसके लिए प्रेरणा मिली। ड्यूरेंट ने युद्ध मे घायल सैनिको की देखभाल के लिए एक संस्था बनाने का निश्चय किया । उसे लगा की सैनिक चाहे किसी भी पक्ष के हो, उनकी चिकित्सा अवश्य होनी चाहिए। ड्यूरेंट ने इसी उद्देश्य से 1864 ई॰ मे स्विट्जरलैंड के जेनेवा नमक नगर मे एक समिति बनाई इसे वर्ष 1901 ई॰ मे शांति के लिए प्रथम नोबल पुरस्कार दिया गया । रेड क्रॉस का झण्डा , जिसमे सफ़ेद पृष्ठ भूमि पर लाल क्रॉस बना है , स्वीट्जरलैंड के झंडे का उल्टा है ।
Question 1 of 5
सोलफ़रीनोंकी लड़ाई कब हुई?
No comments:
Post a Comment