-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

आईए सीखें कागज पेंसिल कैसे बनाते हैं?

 कोरिया जिला के शिक्षक बिसे लाल की पर्यावरण बचाने की नई पहल


कोरिया जिले के शिक्षक बिसे लाल जो कि शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा विकासखंड खड़गवां जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में पदस्थ है| शिक्षक बिसे लाल ने संकल्प उत्कर्ष संस्था से जुड़कर पर्यावरण को बचाने का नई पहल शुरू किया है जिसके तहत शाला में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए न्यूज़पेपर व पुराना कागज से बना पेंसिल को उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं| जिससे कि हम कई लकड़ी को बचा सकते हैं और पुराना कागज न्यूज़पेपर का उपयोग भी हो जाता है|

शिक्षक बिसे लाल बताते हैं की इस मुहिम से गांव के सभी नागरिक बच्चे जो शाला में पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके हैं सभी को पेड़ पौधे बचाने के मुहिम से जोड़ना है| शिक्षक बिसे लाल शिक्षा में नवाचार करने के लिए प्रसिद्ध है यह स्वयं के व्यय से टी.एल.एम का निर्माण करके कोरोना काल में सफल मोहल्ला क्लास का सफल संचालन किया है जिससे कई जगह से सम्मानित किया गया है|

मेरे द्वारा बनाया गया न्यूज़ पेपर का पेंसिल जिसको हम आसानी से बना सकते हैं और कई पेड़ों को आसानी से बचा सकते हैं हर साल एक लाख 100000 पेड़ पेंसिल बनने के लिए करते हैं इस मुहीम में आप सभी मेरा साथ दे अपनी शाला और ग्रामीण जन को भी इस प्रकार से पेंसिल बनवा कर अपना पर्यावरण को बचाएं| बिसे लाल शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा

1 comment:

  1. Get Kuwait online learning classes with Ziyyara Edutech. We are the best online tuition provider with an affordable, experienced, qualified and result oriented tutors who have expert knowledge of all subjects and all boards. Book your free demo on +91-9654271931

    ReplyDelete