-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

जनवरी के जांबाज शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई हो

जनवरी, 2020 के जाँबाज़ शिक्षक हैं :

झारखंड से

  1. Bishwajit Ghosh
  2. Angad Kumar Pandey
  3. Vijay Kumar Pandey
  4. Hira Oraon
  5. Santosh Kumar

उत्तराखंड से

  1. Deepak Singh Rawat
  2. Trivikram Pawar
  3. Krishna Kumar Sati
  4. Jaya Bist
  5. Anita Thapliyal

हिमाचल प्रदेश से

  1. Sandhya Kumari
  2. Ritu
  3. Poonam Bhardwaj
  4. Indu Bala
  5. Reeta Devi

छत्तीसगढ़ से

  1. श्रीमती प्रियंका गोस्वामी
  2. Niranjan Lal Patel
  3. Mahesh Singh
  4. Kedar Nath Deshmukh
  5. Amrit Lal Koram

हर महीने TheTeacherApp उन शिक्षकों की सराहना करता है

इतने कम समय में शिक्षा मधुबन के इस साइट पर 100000 views के लिए आप सभी को बधाई


यह पहला माइलस्टोन प्राप्त करने पर सभी साथियों को बधाई

दिलकेश मधुकर
शिक्षक
शा.पूर्व मा.वि.नवापारा कर्रा 
विकास खंड  पाली जिला कोरबा (छ.ग.)
मोबाइल नंबर 9977234838

26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन एंट्री। Teams T करने की अनिवार्यता- लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़

मध्यान्ह भोजन संबंधी Teams-t App में नया अपडेट,26 जनवरी को करना होगा भी मध्यान्ह भोजन एंट्री,संचालनालय ने जारी किये निर्देश



संविधान की प्रस्तावना आधारित प्रश्नोत्तरी (50 प्रश्न)

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए आवेदन फॉर्म (आयु के 10-14 वर्ष के लिए)

छत्तीसगढ़ के सभी विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को होगी संविधान पर चर्चा, बच्चों को दी जाएगी संविधान की जानकारी

केश सज्जा प्रतियोगिता एक नवाचार 2020 में



प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा कर्रा विकास खंड पाली जिला कोरबा में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक नवाचार प्रतियोगिता केश सज्जा का रखा गया जिसमें प्रथम स्थान पर कु.मुनीता कक्षा छठवीं, द्वितीय स्थान पर कु.सरस्वती कक्षा छठवीं और तृतीय स्थान पर कु.रविना कक्षा सातवीं रही।

हम है C.A.F. के जवान, हम है छत्तीसगढ़ के जवान


सूरज मधुकर का अदाकारी और मधुर स्वर में छत्तीसगढ़ के जवानों के लिए समर्पित गीत नए अंदाज में।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रश्नोत्तरी


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट अध्यापक अमृतसर ,पंजाब में अपने शैक्षणिक कार्यों व उपलब्धियों को पूरे भारत के सरकारी शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत करके सभी मे नए उत्साह व ऊर्जा का संचार करेंगे।।

हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट अध्यापक आदरणीय #*दिलकेश कुमार मधुकरजी *।
#नवोदय_क्रांति_परिवार, भारत द्वारा आयोजित
#नेशनल_कॉन्फ्रेंस_फॉर_गवर्नमेंट_टीचर्स_ऑफ_इंडिया
अमृतसर ,पंजाब में आपका स्वागत है। #नेशनल_अकैडमी_ऑफ_फाइन_आर्ट्स के ऑडिटोरियम में अपने शैक्षणिक कार्यों व उपलब्धियों को पूरे भारत के सरकारी शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत करके सभी मे नए उत्साह व ऊर्जा का संचार होगा।

एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत नये quiz में प्रतिभागी बनें दिनांक 16/01/2020 से दिनांक 31/01/2020 तक






क्विज़ के बारे में
 "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों में रहने वाले विविध संस्कृतियों के लोगों के बीच सक्रियता बढ़ाना है और भारत में संघ शासित प्रदेशों में उनके बीच अधिक आपसी समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वर्ष, प्रत्येक राज्य /  लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क के लिए UT को भारत में किसी अन्य राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश के साथ जोड़ा जाएगा।  इस विनिमय के माध्यम से यह परिकल्पना की गई है कि विभिन्न राज्यों की भाषा, संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से एक-दूसरे के बीच एक बढ़ी हुई समझ और बंधन पैदा होगा, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी।  राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को संगीत, नाटक, भोजन, भाषा, इतिहास, पर्यटन और यूटी के क्षेत्रों को कवर करने वाले युग्मित राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ आपसी संबंधों की एक विस्तृत श्रृंखला में प्रवेश करके अपनी संस्कृति, शैक्षणिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए एक मिशन पर शुरू करना है।  लोगों के बीच विनिमय के अन्य रूप।
"एक भारत श्रेष्ठ भारत" गतिविधियों के एक भाग के रूप में, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। इन क्विज़ में, प्रत्येक राज्य के प्रतियोगियों को संबंधित युग्मन राज्य और विजेताओं पर चुटकी ली जाएगी।  इनाम के रूप में अपने संबंधित युग्मन राज्य के दौरे पर जाएं।

The Teacher App में माह जनवरी में कोर्स पूरा करने वाल शिक्षकों की जिलेवार स्थिति देखें |

कौन दे रहा है? छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2020। इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31/01/2020 शीघ्र करें



एक प्रयास कैरियर मार्गदर्शन अभिप्रेरणा कार्यक्रम की शुरुआत

चेतनारायण कश्यप

एक शिक्षक अगर ठान ले।कि कुछ करना है तो निश्चित रूप।से सफलता हासिल होगी जिस तरह आज सरकारी शिक्षा के प्रति लोगो की अवधारणा बदल रही है और शैक्षणिक नवाचार और ईमानदार प्रयासो से रंग ला रही है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर छात्रों की सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता हेतु एक प्रयास कॅरियर मार्गदर्शन अभिप्रेरणा कार्यक्रम की शुरुआत की इसके तहत प्रयास किया कि छात्रों की अभिव्यक्ति और उनको कॅरियर के प्रति जागरूक किया जाय विद्यालय में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उल्लेखनीय प्रयास किया गया इसके तहत प्रेरणा क्लास सफ्ताहन्त आयोजित किया जाने लगा और इसके जरिये अतिथि व्यख्यान  सहित समसामयिक विषयो पर आयोजन किया जाने लगा और छात्रों को बेहतर ज्ञान की अभिवृद्धि होने लगी जिले में विद्यालय की छवि रचनात्मक गतिविधियों के लिये जानने लगे स्वछता मतदाता जागरूकता रैली युवा क्लब की गतिविधियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र भाग लेने लगे इन प्रयासों से व्यख्याता को 2018 में   में द टीचर एप्प में इनकी कहानी प्रकाशित हुई, जिले स्तर के विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मानित किया गया 2019 में आदर्श संस्कार शाला उत्तरप्रदेश द्वारा आदर्श शिक्षा रत्न से नवाजा गया !जांजगीर चांपा के अकलतरा में छतीसगढ़ गौरव अलंकरण से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के हाथों सम्मानित हुए  इस वर्ष अमेरिकी समाजिक संस्था सत्यमेवजयते यूएसए ने उन्हें शैक्षणिक सलाहकार नियुक्त हुये और भारत मे सरकारी स्कूलों के 6वी से 8वी तक स्पेलिंग बी परीक्षा में अपना योगदान दिया
















नया आयाम जनवरी 2020- प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए मासिक पत्रिका


डाउनलोड और पढ़ने के लिए क्लिक करें - click here

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा नवमी 08/02/2020 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें


प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए username रजिस्ट्रेशन नंबर होगा और password के लिए नाम के शुरूआत के चार अक्षर (केपिटल अंग्रेजी में) के साथ जन्मतिथि के आठ अंक

जनवरी 2020 का चर्चा पत्र पढ़ें


शिक्षकों को आपस में अकादमिक चर्चाओं में सहयोग हेतु चर्चा पत्र माह जनवरी 2020 का अंक पढ़ें और जानें क्या है खास इस माह के चर्चा पत्र में।
डाउनलोड और पढ़ने के लिए क्लिक करें - click here

कुछ कर गुजरने की दिशा में

भूमिका:- मै श्रीमती नंदिनी राजपूत 2010 से  प्राथमिक शाला नानपुलाली,  संकुल- पोड़ी,विकासखण्ड - पाली ,जिला - कोरबा ( छ.ग.)  में शिक्षक के पद पर हु। पहले जब मैं बच्चों को पढा़ती थी तो मुझें निराशा मिलती थी की मै जो दे रही वो बच्चे ले भी रहे की नही। परंतु पिछले 2 सालो से मैंने नवाचारी करने की सोची और इसका रिजल्ट भी अच्छा आया। जब मैंने वाल पेंटिंग किया तो बच्चे शाला की ओर आकर्षित हुए, साथ ही कबाड़ से जुगाड करके बच्चों को अच्छी शिक्षा🎒🏫📚🎓 दे पाई।कुछ कर गुजरने की दिशा मे मैंने नवाचारी को अपनाया साथ ही बच्चों को 2 सालों से टाई👔 बेल्ट , स्टेशनरी 🛄 सामान उपलब्ध कराया ताकि उन पर किसी प्रकार का बोझ न पड़े।   

        बच्चों के सर्वांगीण विकास के अन्तर्गत #ललित कला# के तहत:- मिट्टी के खिलौने,चित्रकला, रंगोली, गमला सजाओ प्रतियोगिता, 
# सांस्कृतिक कला# के तहत:- गीत, नाटक, नृत्य
        साहित्यिक कला के तहत:- कविता पाठ, भाषण, 
        खेलकूद प्रतियोगिता कराते है और प्रथम,दितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को पुरुस्कृत किया जाता है
  ऑनलाइन quiz मे मुझे 50 से भी अधिक सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुके है
            निःशुल्क शिक्षा के तहत मै घर मे रहकर अभी ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट की है जिसमे  60-70वीडियो बनाकर अपलोड कर चुकी हु और भी क्लास का वीडियो बनाना जारी है,,, ताकि बच्चे लॉक डाउन मे भी पढ़ाई कर सके।  
   #पढ़ाई तुहंर घर द्वार# के अन्तर्गत तीन मोहल्ले मे जाकर बच्चों को शिक्षा दे रही हु ताकि कोरोना काल मे भी शिक्षा से वंचित न रहे। 
                 मै शिक्षाप्रद कविताएँ भी लिखती हु और नाच गाने से मनोरंजन पूर्ण शिक्षा देने के लिय प्रयासरत हु ताकि बच्चे पढ़ाई में रुचि ले सकें। 
                      मेरे नवाचारी के कारण मुझे नोडल स्तर पर सम्मान,राजपूत समाज लोरमी द्वारा "महाराणा प्रताप शिक्षक अलंकरण ", वेलविशर फाउंडेशन अकलतरा द्वारा - " "छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड " 2019, विद्या लक्ष्य फाउंडेशन धनौरा सिवनी मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा संगोष्ठी में सम्मानित किया गया... उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में "राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड" , जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है🙏🙏,मेरे कार्यो को दैनिक भास्कर, नई दुनिया, नवभारत, हितवाद न्यूज़ पेपर में भी स्थान मिल चुका है। 🙏    
 

मेरी रचनाओ को डॉ. आलोक शुक्ला द्वारा संपादित "किलोल पत्रिका"में भी स्थान मिल चुका है। मेरे द्वारा गाय गीत- लोकगीत को भी आलोक सर के website मे स्थान मिल चुका है🙏🙏
          पालको और मेरे सहयोगी स्टाप के  शिक्षकों का साथ समय समय पर मिलता रहता है जैसे 14 नवम्बर को बाल दिवस पर  बच्चों को स्टेशनरी समान वितरित किए | बागवानी हम सभी मिलजुल करते है, बाल संसद के सदस्यो द्वारा पौधों मे पानी और खाद डालकर पौधों की देखभाल की जाती है। 
       अपने इस कार्य में अब समाज को भी जोड़ने की पहल करना है और अपने शाला के लिय कुछ करके दिखाना है।राष्ट्र के प्रति जो मेरा कर्तव्य है उसे मैं इन बच्चों को अच्छी शिक्षा🎒🏫📚🎓देकर चुकाना चाहतीं हूँ।🙏🙏🙏


सफलता की ओर अग्रसर शिक्षिका "विद्या लक्ष्य नंदिनी" को शिक्षा मधुबन की ओर बधाई और शुभकामनाएँ। पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें - यहाँ क्लिक करें
आप भी अपनी कहानी लिखकर 9977234838 पर व्हाट्सएप करें।