अनुशासन का अर्थ है- नियमों एवं विधियों का पालन करना। अनुशासन की कसौटी है- स्वशासन अर्थात बिना किसी दबाव या भय के स्वयं सहज रूप में नियमों का पालन करना। जिस व्यक्ति का परिवार, समाज या देश अनुशासित होता है, वह प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहता है। अनुशासित व्यक्ति अपने आचरण से मूल्यों के व्यवहार में ढलकर आदर्श प्रस्तुत करता है। वह आत्म-संयम से यह समझता है कि क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए। अनुशासन एक प्रकार का भाव है, जो लोक मंगल की ओर प्रवृत्त रहता है। समाज और राजनियमों का, स्वास्थ्य और सदाचार के नियमों का अनुशासित व्यक्ति स्वेच्छा से पालन करता है। फलत: अनुशासन उसके स्वभाव का अंग बन जाता है।
Question 1 of 5
आत्म संयम से अभिप्राय है
No comments:
Post a Comment