पृथ्वी तल सदा बदलता रहता है। आज उसका जो भाग जल में डूबा हुआ है, शायद अनेक वर्ष समुद्र से ऊपर रहा होगा। सीपियाँ जो कभी पानी के नीचे रही होगी आज बहुत ऊंचे स्थलों पर पाई जाती है। हिमालय पर्वत की अनेक चोटियों के समीप हमें ऐसी चट्टानें मिलती है, जो समुद्र तल में पाए जाने वाले पदार्थ से बनी हुई है। इसका यह अर्थ हुआ कि कभी हिमालय समुद्र में डूबा हुआ था। नदियां अपने साथ मिट्टी बहा ले जाती है और चट्टानों को घिसती जाती है। हवाएं रेत और धूल को उड़ा ले जाती है। कभी-कभी पृथ्वी तल का एक भाग धीरे-धीरे ऊपर उठता है या धीरे-धीरे नीचे चला जाता है।ऐसी घटनाएं अधिकतर होती ही रहती है और धीरे-धीरे पृथ्वी तल को बदलती रहती है। किंतु जब कभी भूकंप आता है तो पृथ्वी तल में अचानक परिवर्तन आ जाता है।
Question 1 of 5
सीपियाँ जो कभी पानी के नीचे थी, आज पहाड़ों पर पाई जाती है। इससे यह लगता है कि
No comments:
Post a Comment