-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

गद्यांश 23 पूर्वी तिमोर की जनता का उम्मीद जोस रामोस होरटा

 पूर्वी तिमोर की जनता को उम्मीद है कि राष्ट्रपति पद के रूप में जोस रामोस होरटा के हाथ में शासन की बागडोर पहुंचने से देश में शांति स्थापना की कोशिशों को बल मिलेगा। पूर्वी तिमोर भले ही छोटा-सा देश है, लेकिन होरटा का अंतरराष्ट्रीय कद काफी बड़ा है। इंडोनेशियाई शासन से देश की मुक्ति के लिए उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से करीब 25 साल तक शांतिपूर्वक सतत संघर्ष जारी रखा।इस उल्लेखनीय कार्य के लिए होरटा को वर्ष 1996 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। होरटा कहते हैं कि देश में एकता और शांति स्थापना एवं लोकतंत्र को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Question of

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

No comments:

Post a Comment