-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

गद्यांश 20 हेमू कालाणी 1942 के आंदोलन

 हेमू कालाणी एक सिंधी नवयुवक था। 1942 के आंदोलन के समय उसकी आयु मात्र 19 वर्ष थी। उसने 'स्वराज्य सेना' नामक एक गुप्त दल बनाकर ब्रिटिश सरकार से टक्कर लेने की ठानी। एक दिन उसे मालूम हुआ कि ब्रिटिश फौज और शस्त्रों को लेकर एक रेलगाड़ी सक्खर से होकर निकलने वाली है। यह फौज तथा शस्त्र स्वतंत्रता सेनानियों के विरुद्ध प्रयोग करने के लिए थे। हेमू ने 23 अक्टूबर, 1942 की रात्रि को रेलगाड़ी में ले जाए जा रहे ब्रिटिश फौज तथा शस्त्रों को नष्ट करने का प्रयास किया। गश्त लगाती हुई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने दल और साथियों का नाम नहीं बताया। फौजी अदालत ने उसे आजीवन कारावास दिया। किंतु फौजी अदालत की मुख्यालय हैदराबाद (सिंध) के प्रमुख कर्नल रिचर्डसन ने उसे मृत्युदंड में बदल दिया। 21 जनवरी, 1943 को हेमू कालाणी को फांसी दे दी गई।

Question 1 of 5

जिस फौजी अदालत ने हेमू कालाणी की सजा को फांसी में बदल दिया, उसके प्रमुख कौन थे?
कर्नल रिचर्ड्सन
कर्नल रिचार्ड
कर्नल हैदराबादी
कर्नल मानकेशा

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

No comments:

Post a Comment