-->

WELCOME

शिक्षा मधुबन(विद्यालय) में माली(शिक्षक) नन्हें पौधे(विद्यार्थी) को खाद-पानी(शिक्षा) दे कर एक सुगंधित,मनमोहक और फलदार वृक्ष(काबिल इंसान) बनाता है।

नवाचारी ग्रुप

        

Breaking News

Random Post

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज( NTSS) तथा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्र वृत्ति योजना (NMMSS) के आवेदन फॉर्म

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज( NTSS) तथा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्र वृत्ति योजना (NMMSS)   के अंतर्गत राज्य के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

निर्देश और आवश्यक जानकारी देखें

1. विद्यालयों में ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 है 

2. परीक्षा की तिथि 16 जनवरी 2022.है। 

3.NTSS परीक्षा में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे ।stage-2 में चयनित विद्यार्थियों को केंद्र शासन द्वारा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में 1250 रु. प्रतिमाह तथा ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट में 2000 रु. प्रति माह तथा पीएचडी हेतु यूजीसी नॉर्म्स के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आवेदन फॉर्म

4.इसी प्रकार NMMSS परीक्षा में केवल शासकीय विद्यालय तथा शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे ।तथा चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिमाह 1000 रु. छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन फॉर्म 

1 comment: